प्रेग्नेंसी हेल्थ टिप्स
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपनी और शिशु के देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। इस दौरान छोटी-छोटी गलतियां भी महिला और शिशु के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती हैं। यही वजह है कि जब एक महिला प्रेग्नेंट होती है, तो वह उन छोटी-छोटी हेल्थ टिप्स पर भी ध्यान देने लगती है, जिन्हें वह आजतक अनदेखा करती आ रही थी। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान हेल्थ टिप्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। इस पेज पर आप प्रेग्नेंसी के दौरान कौन-से हेल्थ टिप्स को फॉलो करने चाहिए, इन्हीं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करेंगे। साथ ही, प्रेग्नेंसी के दौरान किन चीजों से दूरी बनानी चाहिए, इस बारे में भी विस्तार से जानेंगे। जिससे आप एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकें।
- प्रेग्नेंसी के दौरान आपको हेल्दी डाइट लेनी चाहिए। इसमें फलों, दाल, साबुत अनाज, सब्जियों और ड्राई फ्रूट्स को शामिल करना चाहिए।
- प्रेग्नेंसी में धूम्रपान, तंबाकू और एल्कोहल से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
- प्रेग्नेंसी के दौरान आपको भारी सामान उठाने से बचना चाहिए।
- अपने सोने और बैठने की पोजिशन पर भी ध्यान देना चाहिए।
- प्रेग्नेंसी में अपना रेगुलर चेकअप करवाते रहें, जिससे आप और शिशु दोनों के स्वास्थ्य की निगरानी का ध्यान रखा जा सके।
- प्रेग्नेंसी में आपको हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप रोजाना 8-10 गिलास पानी पिएं।