दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे ये 4 टिप्स, एक्सपर्ट से जानें

दोमुंहे बालों के कारण बाल के टूटने और झड़ने की समस्या बढ़ जाती है, जिसे छुटकारा पाने के लिए आप डॉक्टर के शेयर किए इन टिप्स को ट्राई कर सकते हैं। 

Katyayani Tiwari
Written by: Katyayani TiwariUpdated at: Dec 29, 2023 10:00 IST
दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे ये 4 टिप्स, एक्सपर्ट से जानें

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

सर्दियों के मौसम में बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे झड़ने, टूटने और दोमुंहे बालों की समस्या बढ़ जाती है। दोमुंहे बालों के कारण बालों की ग्रोथ भी धीमी हो जाती है और आपके बाल भी कमजोर होने लगते हैं। बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए इन पर उपयोग करने वाले हीटिंग प्रोडक्ट्स के कारण भी बाल डैमेज होने लगते हैं और दोमुंहे बालों की समस्या बढ़ जाती है। आइए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिका गोयल से दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में जानते हैं। 

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के टिप्स - Tips To Get Rid Of Split Ends In Hindi 

माइक्रोफाइबर हेयर टर्बन का उपयोग करें - Use a Microfibre Hair Turban in Hindi 

अपने बाल धोने के बाद माइक्रोफाइबर हेयर टर्बन तौलिए का उपयोग करें। माइक्रोफाइबर हेयर टर्बन का उपयोग डैमेज और प्राकृतिक रूप से घुंघराले दोनों तरह के बालों में घुंघरालेपन को कम किया जा सकता है। यह बालों से पानी को ज्यादा सोखता है, और हवा में या ब्लो ड्राई करने से पहले बालों में मौजूद एक्सट्रा पानी निकाल देता है, जिससे दोमुंहे बालों की समस्या कम होती है। 

हीट स्टाइलिंग को सीमित कर हीट प्रोटेक्टेंट का करें उपयोग - Limit Heat Styling And Use Heat Protectant in Hindi 

हीट स्टाइलिंग के इस्तेमाल को सीमित करें और बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट का उपयोग करें। हीट प्रोटेक्टेंट दोमुंहे बालों और हीट से होने वाले बालों के नुकसान को रोकने में मदद कर सकता है। हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल करने से पहले हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करने से बालों के झड़ने और टूटने की समस्या भी कम हो सकती है, और दोमुंहे बालों से भी छुटकारा मिल सकता है। 

इसे भी पढ़ें: हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं, तो इस तरह करें अश्वगंधा का इस्तेमाल

सोते समय बालों को साटन तकिए या पगड़ी से बांधे - Tie Your Hair With A Satin Pillowcase Or Turban While Sleeping in Hindi 

रात को सोने से पहले बालों को सुरक्षित रखने के लिए साटन का तकिया या टर्बन से बालों को बंध लें। रेशम और साटन के तकिए बालों में घर्षण को कम करने, बालों के टूटने की समस्या, बालों को चिकना रखने, झड़ने की संभावना कम करने और दोमुंहे बालों की समस्या दूर कनरे में में मदद करते हैं।

हेयरकेयर उत्पादों का इस्तेमाल करें - Use Haircare Products For Repairing And Strengthening in Hindi 

बालों को मजबूत बनाने और हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए आप अच्छे हेयरकेयर उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर मास्क जैसे हेयर प्रोडक्ट्स बालों में नमी बहाल करने और बनाए रखने में मदद कर सकते हैं, जो डैमेज बालों को ठीक करने और दोमुंहे बालों की समस्या दूर करने में मदद कर सकता है। 

दोमुंहे बालों की समस्या कम करने के लिए आप इन उपायों को अपना सकते हैं। लेकिन ये समस्या बहुत ज्यादा बढ़ने या दूर न होने पर आप किसी हेयर एक्सपर्ट की मदद भी ले सकते हैं। 

Image Credit: Freepik 

Disclaimer