ये कहानी है सुखम नाम की एक बहादुर लड़की की, जिसने कैंसर से लड़ने का साहस दिखाया। स्तन कैंसर जागरूकता माह के मौके पर, सुखम ने शेयर किया कि कैसे उसने डॉ कंचन के मार्गदर्शन में स्तन कैंसर से लड़ाई लड़ी।
कैंसर, जिसका नाम सुनकर ही लोग भयभीत हो जाते हैं। इस बीमारी के बारे में जानकर लोगों को ये समझ नहीं आता कि अब वह क्या करें। जबकि समय रहते इसके लक्षणों को पहचान लें तो किसी भी तरह के कैंसर को खत्म किया जा सकता है।
पेरिटोनियल कैंसर बहुत ही कम देखने व सुनने में आता है। यह पेट के ऊपरी हिस्से के ऊतकों के पतली परत के अंदर विकसित होता है। आइए जानें क्या होता है पेरिटोनियल कैंसर।