कैंसर कई तरह का होता है और लीवर कैंसर भी कैंसर का एक प्रकार है जिसमें कैंसर की कोशिकायें लीवर को प्रभावित करती हैं। यानी लीवर में जब कैंसर की कोशिकायें हो जाती हैं तब इस समस्या को लीवर कैंसर कहते हैं। कैंसर का अगर समय पर पता चल जाये तो इससे बचाव और इसका उपचार आसान हो जाता है।