कैंसर सर्वाइवर और नीति आयोग की अध्यक्ष डॉ उर्वशी प्रसाद बता रही हैं कैंसर से जंग जीतने की अपनी कहानी

कैंसरBy Onlymyhealth editorial teamDec 12, 2023

अक्सर फेफड़ों के कैंसर को तंबाकू और स्मोकिंग यानी धूम्रपान से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ फेफड़ों के कैंसर ऐसे भी हैं, जो उन लोगों को हो सकते हैं, जिन्होंने कभी भी धूम्रपान न किया हो। ऐसा ही एक कैंसर है ALK Cancer, जो एक प्रकार का दुर्लभ और खतरनाक कैंसर है। इस वीडियो में इसी ALK Cancer की सर्वाइवर डॉ. उर्वशी प्रसाद कैंसर से जंग जीतने की अपनी कहानी बता रही हैं। वर्तमान में डॉ उर्वशी नीति आयोग की अध्यक्ष हैं।

वो बताती हैं कि वो हमेशा से फिजिकली फिट थीं और उन्होंने कभी भी स्मोक नहीं किया था। शुरुआत में उन्हें वजन घटने, मतली होने और भूख न लगने जैसे लक्षण महसूस होते, तो वो डॉक्टर के पास जातीं और कई टेस्ट करातीं लेकिन टेस्ट में कोई भी बीमारी नहीं निकलती थी। इसके बाद एक डॉक्टर ने उन्हें बायोप्सी कराने की सलाह दी और इसी टेस्ट के जरिए उन्हें पता चला कि उन्हें फेफड़ों का कैंसर है। ये कैंसर उनके शरीर में धीरे-धीरे फैल रहा था और खतरनाक होता जा रहा था।

इस दौरान उनको न सिर्फ शारीरिक परेशानियां हुईं बल्कि वो मानसिक रूप से भी बहुत ज्यादा परेशान रहने लगीं। एक बार तो तनाव के कारण उन्हें आत्महत्या तक का ख्याल आया था, लेकिन इन सब परेशानियों के बावजूद उन्होंने खुद को संभाला और परिवार की मदद से कैंसर से लड़ने की हिम्मत जुटाई। अब वो पूरी तरह से कैंसर मुक्त हैं। डॉ उर्वशी की कहानी विस्तार से जानने के लिए आप ये वीडियो पूरा देख सकते हैं। अगर आपके जानने वालों में भी कोई कैंसर या किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, तो ये वीडियो उसके साथ जरूर शेयर करें, ताकि उसे भी बीमारी से लड़ने का हौसला मिल सके। 

Disclaimer

Trending Topics

Cancerकैंसर