स्तन कैंसर का एक कारण उम्र होती है। पचास वर्ष से ऊपर की महिलाओं में स्तन कैंसर होने का खता अधिक होता है। 40 वर्ष की उम्र के बाद मेमोग्राम के जरिये महिला में स्तन कैंसर के संभावित लक्षणों की जांच की जाती है। वहीं ट्वेंटीज से ही महिला के स्तनों में गांठ की जांच की जानी जरूरी है। यह जांच हर दो साल में की जानी चाहिए। इसके अलावा एमआरआई के जरिये भी स्तन कैंसर की जांच की जा सकती है ।
कैंसरBy Onlymyhealth editorial teamApr 21, 2010
MORE FOR YOU
Read Next
कैंसर सर्वाइवर और नीति आयोग की अध्यक्ष डॉ उर्वशी प्रसाद बता रही हैं कैंसर से जंग जीतने की अपनी कहानी
Disclaimer