सर्दियों में लगाएं नारियल तेल, मसूर दाल और चावल से बना ये खास होममेड स्क्रब, मिलेंगे कई फायदे

How To Make Body Scrub: सर्दियों के मौसम में स्किन को बेहतर बनाने के लिए बॉडी स्क्रब कारगर साबित होते हैं। यहां जानिए घर पर बॉडी स्क्रब कैसे बनाएं?

Akanksha Tiwari
Written by: Akanksha TiwariUpdated at: Dec 28, 2023 18:42 IST
सर्दियों में लगाएं नारियल तेल, मसूर दाल और चावल से बना ये खास होममेड स्क्रब, मिलेंगे कई फायदे

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

सर्दियों के मौसम में स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है, कई बार तो ड्राईनेस के कारण स्किन पर सफेद रंग की पपड़ी भी जम जाती है। अगर आपकी स्किन पर भी सर्दियों में ऐसी समस्या होती है तो आप स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें। इसके लिए आप घर में बने बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में केमिकल फ्री बॉडी स्क्रब स्किन को हेल्दी बनाते हैं और ड्राईनेस की समस्या भी कम होती है। यूं तो होममेड बॉडी स्क्रब को बनाने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन इस लेख में हम आपको नारियल के तेल के साथ मसूर की दाल और चावल का बॉडी स्क्रब बनाने की विधि (How to make body scrub at home) बताने वाले हैं। 

घर पर बॉडी स्क्रब कैसे बनाएं? - How To Make Body Scrub At Home In Hindi

सर्दियों में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए मसूर की दाल और चावल का बॉडी स्क्रब फायदेमंद साबित हो सकता है। इस होममेड स्क्रब को बनाने के लिए आपको 5 चम्मच मसूर की धुली हुई दाल और 5 चम्मच चावल चाहिए होगा। इन दोनों को एक मिक्सर के जार में डालकर महीन पीसें और फिर इसके पाउडर को छन्नी की मदद से छानकर अलग करें। मसूर की दाल और चावल के पाउडर को एक शीशी में भरकर आप बाथरूम में रखें और इस्तेमाल से पहले इसमें नारियल का तेल मिलाएं।

होममेड बॉडी स्क्रब को इस्तेमाल करने का तरीका - How To Use Homemade Body Scrub

  • मसूर की दाल और चावल के महीन पाउडर में नारियल का तेल मिलाकर बॉडी स्क्रब तैयार करें।
  • इस बॉडी स्क्रब को अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें।
  • 15 मिनट के बाद अपनी हथेलियों पर पानी लगाकर चेहरे, गर्दन और हाथों की मसाज करें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में नहाने के बाद इन 4 चीजों से करें चेहरे की मसाज, स्किन रहेगी सॉफ्ट

  • स्क्रब के साथ मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा, जिसका अच्छा रिजल्ट आपकी स्किन पर नजर आएगा।
  • ध्यान रखें कि मसाज हल्के हाथों से करें। ऐसा इसलिए क्योंकि, तेज और ताकत के साथ की कई मसाज से रूखी त्वचा और खराब हो सकती है। 
  • इसके बाद ताजे पानी से स्क्रब को साफ कर लें और केमिकल फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि स्किन हाइड्रेट रहे।
  • इस बॉडी स्क्रब को साफ करने के बाद आप देखेंगे कि आपकी स्किन की ड्राईनेस कम हुई है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए इन 3 तरीकों से करें पपीते का इस्तेमाल, मुलायम बनेगी स्किन

body scrub

बॉडी स्क्रब के फायदे - Benefits Of Body Scrub

  • मसूर की दाल, चावल और नारियल तेल को मिलाकर बना बॉडी स्क्रब, त्वचा को प्राकृतिक तरीके से मॉइश्चराइज करता है। जिससे त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है।
  • इस बॉडी स्क्रब के इस्तेमाल से डेड स्किन हटती है, जिससे स्किन हेल्दी होती है।
  • इस बॉडी स्क्रब में मौजूद नेचुरल मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्दी बनाते हैं।
  • होममेड बॉडी स्क्रब के इस्तेमाल से झुर्रियां और दाग-धब्बे भी कम हो सकते हैं।

All Images Credit- Freepik

Disclaimer