Doctor Verified

डायबिटीज के मरीज चोट लगने पर अपनाएं ये 5 तरीके, घाव ठीक होने में मिलेगी मदद

Tips For Diabetes Wound Care In Hindi: डायबिटीज के मरीजों को चोट लगने पर सावधान हो जाना चाहिए और सही तरह इसकी देखभाल करनी चाहिए।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Dec 04, 2023 11:26 IST
डायबिटीज के मरीज चोट लगने पर अपनाएं ये 5 तरीके, घाव ठीक होने में मिलेगी मदद

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Tips For Diabetes Wound Care In Hindi: यह बात हम सभी जानते हैं कि डायबिटीज के मरीजों को अपने स्वास्थ्य का बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। उन्हें न सिर्फ अपनी डाइट का बल्कि, अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी सजग रहना चाहिए। अपनी लाइफस्टाइल या डाइट में की गई जरा-सी लापरवाही उनके ब्लड शुगर के संतुलन को बिगाड़ सकती है। अगर समय रहते, उसे मैनेज न किया जाए, तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है। इसके अलावा, डायबिटीज के मरीजों को अगर कहीं घाव हो जाए या चोट लग जाए, तो उसके प्रति भी उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। दरअसल, डायबिटीज के मरीजों के घाव जल्दी ठीक नहीं होते हैं। अगर इसके ठीक होने में ज्यादा समय लगा, तो वहां संक्रमण हो सकता है, घाव फैल सकता है और समस्या गंभीर रूप ले सकती है। इसलिए, डायबिटीज के मरीजों को यह जान लेना चाहिए कि अगर उन्हें चोट लग जाए, तो वे ऐसा क्या करें, ताकि घाव तेजी से ठीक हो सके। इस संबंध में हमने मीरा रोड स्थित Wockhardt Hospitals के कंसलटेंट इंटरनल मेडिसिन, डॉ. अनिकेत मुले से बात की।

चोट की अच्छी तरह सफाई करें

tips for diabetes wound care

चोट को साफ करने से पहले डायबिटीज के मरीजों को चाहिए कि वे अपने हाथ को साबुन से साफ करे। इसके बाद चोट को सादे पानी से अच्छी तरह धो लें। ध्यान रखें, उसमें गंदगी जरा भी न रह जाए। थोड़ी-सी भी गंदगी चोट को गहरा कर सकती है। आप चाहें, तो चोट को गुनगुने पानी से भी धो सकते हैं। गुनगुने पानी से धोने पर चोट की सफाई सही तरह से हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीजों का घाव सूखने में क्यों लगता है ज्यादा समय? डॉक्टर से जानें कारण और इंफेक्शन से बचाव के टिप्स 

चोट पर दबाव बनाएं

अगर धोने के बाद आपकी चोट से खून बह रहा है, तो उस पर दबाव बनाएं, ताकि खून बहना बंद हो सके। अगर चोट लगने वाली जगह से काफी ज्यादा खून बह रहा है, तो इसे हल्के में न लें। किसी सूती और साफ कपड़े की मदद से चोट पर दबाव बनाएं। इससे खून आना बंद हो जाएगा। अगर फिर भी खून बहता रहे, तो आप बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाएं, ताकि वे सही  उपचार से ब्लीडिंग रोक सकें ।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज रोगी पैर में घाव या चोट को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं कई खतरे

एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं

अगर चोट लगे हिस्से से खून आना बंद हो गया है और आपने उसे अच्छी तरह से साफ कर दिया है, तो चोट की रिकवरी के लिए उस पर एंटीबायोटिक क्रीम अप्लाई करना न भूलें। एंटीबायोटिक क्रीम आप डॉक्टर की सलाह पर ही फार्मेसी से खरीदें। वे आपकी चोट देखकर ऐसी एंटीबायोटिक क्रीम इस्तेमाल करने की सलाह देंगे, जो चोट को तेजी से रिकवरी में मदद कर सकता है।

जरूरी हो तो ड्रेसिंग करवाएं

dressing your wound during diabetes

अगर घाव बहुत गहरा न हो और बिना ड्रेसिंग के ठीक हो सकता है, तो उसे खुला छोड़ सकते हैं। वहीं, अगर घाव को प्रॉपर ड्रेसिंग की जरूरत है, तो इसकी अनदेखी न करें। एंटीबायोटिक क्रीम लगाने के बाद, चोट पर  बैंडेज लगवाएं या ड्रेसिंग करवाएं। ऐसा करने से चोट ढकी रहेगी और इसमें इंफेक्शन होने का खतरा कम हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीज कैसे रखें अपनी स्किन का ख्याल?

समय-समय पर ब्लड शुगर की जांच करें

यह बात आप अच्छी तरह जानते हैं कि कोई भी चोट एक या दो दिन में ठीक नहीं होती है। इसे ठीक होने में समय लगता है। ऐसी स्थिति में डायबिटीज के मरीजों को  चाहिए कि वे रोजाना अपने ब्लड शुगर के स्तर की जांच करें। ब्लड शुगर में जरा भी उतार-चढ़ाव आपके घाव को ठीक होने में अड़चन पैदा कर सकता है। कोशिश करें कि इन दिनों आपके ब्लड शुगर का लेवल मैनेज रहे। इसके लिए, हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्दी डाइट फॉलो करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Frequently Asked Questions

मधुमेह पैर की चोट को कैसे ठीक करें?

डायबिटीज के मरीजों को शरीर के किसी भी हिस्से में लगी चोट को हल्के में नहीं लेना चाहिए। शुरुआती स्तर में, घरेलू उपायों की मदद लें, जैसे घाव में एलोवेरा जेल से मसाज करें और अन्य उपाय आजमाएं। अगर कुछ दिनों में रिकवरी न नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

मधुमेह के घाव को ठीक होने में कितना समय लगता है?

डायबिटीज के मरीजों को घाव होने पर तुरंत फर्स्ट एड लेना चाहिए और बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाना चाहिए। अगर किसी वजह से उनका घाव संक्रामक हो चुका है, तो इसे ठीक होने में समय लग सकता है। आपको बता दें कि डायबिटीज के मरीजों के पैर के अल्सर को ठीक होने में काफी समय लग सकता है। निश्चित रूप से कितना समय लगेगा, यह कहा नहीं जा सकता है। इसके लिए, डॉक्टर से कंसल्ट करना पड़ेगा।

क्या मधुमेह रोगियों को चोट लगने की चिंता करनी चाहिए?

चोट, जलन और घाव यूं तो सामान्य परिस्थितियों में भी लग सकती है। लेकिन, डायबिटीज के मरीजों को चोट, जलन या घाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

image credit: freepik

Disclaimer