Covid Cases In India: भारत में एक दिन में सामने आए कोरोना के 529 नए मामले, जानें इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए डेटा के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 529 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। 

Kunal Mishra
Written by: Kunal MishraUpdated at: Dec 28, 2023 12:16 IST
Covid Cases In India: भारत में एक दिन में सामने आए कोरोना के 529 नए मामले, जानें इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बजाय यह मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। भारत में पिछले कुछ दिनों में कोविड के कई नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं इसके नए वैरिएंट JN.1 के भी अबतक 110 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए डेटा के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 529 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। आंकड़ों की मानें तो कोरोना के चलते 3 मरीजों की मौत भी हुई है। 

4093 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या 

देशभर में 529 नए मरीज सामने आने के बाद भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4093 पहुंच चुकी है। वहीं, सोमवार को भी देशभर में 600 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि की गई थी। दिसंबर के शुरूआती दिनों में यह संख्या कम थी, लेकिन सर्दियां बढ़ने और कोरोना के नए वैरिएंट जीएन 1 के कारण मरीजों की संख्या बढ़ने का कारण माना जा रहा है। कोरोना से अबतक कुल 4.5 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि भारत में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.81 प्रतिशत है। 

तीन लोगों की हुई मौत 

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही तीन मरीजों की मौत भी हुई है। मरने वाले मरीजों में दो कर्नाटक और एक गुजरात से एक मरीज शामिल थे। वहीं, दिल्ली में भी पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते एक 28 वर्षीय मरीज की जान गई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि उसे अन्य भी कई बीमारियां थीं। 

इसे भी पढ़ें - इन 5 राज्यों में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, जानें देश में JN.1 वैरिएंट की स्थिति

देश में कोरोना की स्थिति 

रिपोर्ट की मानें तो देशभर में अबतक कोरोना से लगभग 4.5 करोड़ मरीज प्रभावित हो चुके हैं। फिलहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 4093 है। वही, कोरोना के चलते अबतक 5 लाख 33 हजार 334 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। वहीं, कोविड  के नए वैरिएंट के लक्षणों को भी अन्य वैरिएंट्स की तुलना में थोड़े हल्के बताए जा रहे हैं। 

Disclaimer