Doctor Verified

इन 5 राज्यों में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, जानें देश में JN.1 वैरिएंट की स्थिति

Covid Cases in India: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 519 नए मामले दर्ज किये गए हैं।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Dec 20, 2023 16:20 IST
इन 5 राज्यों में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, जानें देश में JN.1 वैरिएंट की स्थिति

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Covid Cases in India: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। कोरोना का नया JN.1 वैरिएंट के भारत में मिलने के बाद बीते 3 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले देखने को मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को सामने आए आंकड़े 21 मई के बाद से सबसे ज्यादा हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2.311 हो गयी है। आपको बता दें कि, कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 चीन, सिंगापुर और अमेरिका जैसे देशों में भी तेजी से बढ़ रहा है। भारत में JN.1 वैरिएंट का पहला मामला 8 दिसंबर को केरल में मिला था। इस नए वैरिएंट की पुष्टि और बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को नई एडवाइजरी भी जारी की गयी है।

बीते 24 घंटे में मिले 519 मामले- Covid Cases in India in Hindi

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 519 नए मामले दर्ज किये गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में केरल में 3 मरीजों की मौत भी हुई है। बीते 24 घंटे में मिले मामलों में सबसे ज्यादा नए मामले केरल से हैं। केरल में ही कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का पहला मामला भी दर्ज हुआ था। कोरोना वायरस के नए मामलों के दर्ज होने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2,311 हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में केरल से 292, तमिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 9, तेलंगाना से 4 नए मामले दर्ज किये गए हैं।

Covid Cases in India

इसे भी पढ़ें: कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट, राज्यों को जारी की एडवाइजरी

डब्ल्यूएचओ ने नए वैरिएंट को कहा 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट'- WHO Declares JN.1 Strain Variant of Interest in Hindi

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' घोषित किया है। वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट का मतलब यह कि कोरोना का यह नया वैरिएंट तेजी से फैल सकता है और लोगों को गंभीर नुकसान भी पहुंचा सकता है। हालांकि इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से यह भी कहा गया है कि, नए वैरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी लोगों को कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि इस वैरिएंट को लेकर हमें घबराने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

JN.1 वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता- JN.1 Variant in India Updates in Hindi

देश में कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट के समने आने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गयी है। भारत सरकार देश में नए वैरिएंट के सामने आने के बाद राज्यों को पत्र लिखकर नई गाइडलाइन फॉलो करने और टेस्टिंग पर जोर देने की सलाह दी है। राज्य स्तर पर कोरोना की टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की व्यवस्थाओं पर जोर देने को कहा गया है। एक्सपर्ट्स लोगों को मास्क का इस्तेमाल, साफ-सफाई का उचित ध्यान और लक्षण दिखने पर जांच कराने की सलाह दे रहे हैं।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer