क्या वाकई मारने से बच्चा मजबूत बनता है? एक्सपर्ट से जानें इससे होने वाले नुकसान

पेरेंट्स बच्चों को मजबूत बनाने के लिए छोटी-छोटी बातों पर उन्हें पीटने लगते हैं, ऐसे में आइए जानते हैं, बच्चे को भावनात्मक रूप से मजबूत कैसे बनाएं? 

Katyayani Tiwari
Written by: Katyayani TiwariUpdated at: Dec 21, 2023 15:15 IST
क्या वाकई मारने से बच्चा मजबूत बनता है? एक्सपर्ट से जानें इससे होने वाले नुकसान

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

माता-पिता अपने बच्चों को कम उम्र से ही अपने बच्चे को मानसिक तौर पर मजबूत करने के लिए उनके साथ कठोरता से पेश आने लगते हैं। पेरेंट्स को लगता है कि बच्चे के साथ नरमी से पेश आने पर वे नाजुक बन जाएंगे या बिगड़ जाएंगे और भविष्य में आने वाली समस्याओं का सामना करने में सक्षम नहीं रहेंगे। इसकी वजह से वे बच्चे के साथ हाथापाई पर भी आ जाते हैं, और छोटी-सी छोटी गलती पर भी उन्हें मारने-पीटने लगते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे को मजबूत बनाने कि लिए इस तरह का कदम उठाते हैं, तो उससे पहले आइए जान लेते हैं कि इस बारे में पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन थेरेपिस्ट रीरी त्रिवेदी का क्या कहना है।

क्या सच में मारने से बच्चे मजबूत बनते हैं? 

पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन थेरेपिस्ट रीरी त्रिवेदी का कहना है कि बहुत से माता-पिता मुझसे पूछते हैं, "अगर हम कठोर सजा नहीं देंगे तो बच्चे दुनिया का सामना करने के लिए कैसे सख्त बनेंगे?" आगे उन्होने कहा, “माता-पिता का मानना है कि बच्चे की पिटाई बच्चे को घर से बाहर की कठिन दुनिया के लिए तैयार करती है - और पिटाई से उनमें लचीलापन पैदा होता है और वे सख्त हो जाते हैं।” जबकि खुद थेरेपिस्ट रीरी त्रिवेदी का मानना है, “पिटाई या हिंसा बच्चों को मजबूत बनाती है, लेकिन इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि यह कैसे उनके मानसिक स्वास्थ्य को कमजोर करता है और उनको इमोशनली भी वीक बनाता है। माता-पिता डरते हैं कि अगर बच्चे हिंसा और दंड के बिना बड़े होंगे तो वे दुनिया का सामना करने के लिए तैयार नहीं हो पाएंगे। बच्चों को सख्त मार-पीट के बिना भी बनाया जा सकता है, क्योंकि जो बच्चे सकारात्मक पालन-पोषण के माहौल में बड़े होते हैं, वे मजबूत और आत्मविश्वासी होने के साथ-साथ संवेदनशील और दयालु भी बनते हैं।”

इसे भी पढ़ें: Bhramari Pranayama: तनाव दूर करने में मददगार है भ्रामरी प्राणायाम, जानें इसे करने का तरीका

पिटाई से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर-

बच्चों को बात-बात पर मारने-पीटने से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गलत असर पड़ता है, जिससे वे एंजाइटी, डिप्रेशन और तनाव के शिकार हो सकते हैं। 

कई बार बच्चों को पीटने से उनका व्यवहार काफी आक्रामक हो सकता है और दिमाग के विकास पर भी असर पड़ सकता है।

मार खाने से बच्चों में गुस्सा उपज सकता है, जिससे बड़े होने पर उनमें भावनात्मक समस्याएं होने की संभावना बढ़ सकती है।

बच्चों को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके - 

  • बच्चों को मजबूत बनाने के लिए उनके साथ सकारात्मक व्यवहार करें और उनकी छोटी-छोटी कामयाबी पर भी उन्हें प्रोत्साहित और पुरस्कृत करें और उनकी प्रशंसा करें।  
  • बच्चों के साथ खुलकर बातचीत करने की कोशिश करें। बच्चों के विचारों और भावनाओं को सुनने की कोशिश करें, ताकि उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने का मौका मिले और उनका आत्मविश्वास बढ़े। 
  • अपने बच्चे को किसी भी समस्या का खुद से समाधान किस तरह निकाला जाता है, इस बारे में सिखाएं। उनकी समस्याओं को आप खुद से हल करने के बजाय किसी भी चुनौती से कैसे निपटें इस बारे में उन्हें बताए, ताकि वे निर्णय लेने में सक्षम बन सकें। 
  • बच्चे को उनकी भावनाओं को समझने और प्रबंधित करने में मदद करें। उन्हें भावनात्मक रूप से सही फैसला लेने, सही-गलत की पहचान करने और अपनी भावनाओं को खुलकर सकारात्मक तरीके से व्यक्त करना सिखाएं। 
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Ririi Trivedi (@ririitrivedi)

अगर आप भी उन्हीं माता-पिता में से एक हैं, जो बच्चे को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उन्हें मारते या पीटते हैं, तो आज से ही अपने तरीके में बदलाव करें। आपके इस बर्ताव से बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। 

Image Credit : Freepik 

Disclaimer