दुनियाभर से कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं, कि ऐसे में एक वैज्ञानिकों ने एक नई बीमारी के फैलने की आशंका जताई है। यूके के वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्षता करने वाली डेम केट बिंघम के मुताबिक यह कोरोना से भी 7 गुना ज्यादा तेजी से फैलती है। इसे लेकर स्वास्थ्य एजेंसियां और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी लोगों को आगाह किया है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
एक्सपर्ट्स ने डिजीज एक्स के मामले जल्दी सामने आने की चिंता जाहिर की है। एक्सपआर्ट्स की मानें तो यह मौजूदा वायरस का म्यूटेंट तेजी से हो रहा है, जिसके चलते यह बीमारी फैल सकती है। केट बिंघम ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि साल 1918-19 में दुनिया में एक महामारी आई थी, जिसके लिए पहले के किसी वायरस को जिम्मेदार माना गया था। इसके चलते दुनियाभर में 5 करोड़ लोगों की जान भी गई थी।
इसे भी पढ़ें - कोरोना वायरस के पिरोला वेरिएंट या BA.2.86 के लक्षण क्या हैं? जानें क्यों लेकर चिंतित हैं वैज्ञानिक
बन सकती है 5 करोड़ लोगों के लिए खतरा
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी के खतरे को देखते हुए इसे डिजीज X का नाम दिया है। साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी है कि यह कोरोना संक्रमण की तुलना में 7 गुना ज्यादा तेजी से फैलने के साथ ही 20 गुना ज्यादा लोगों की जान भी ले सकता है। इसके मामले जल्दी ही देखने को मिल सकते हैं।
वैक्सीन पर काम शुरू
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों द्वारा डिजीज X के लिए अभी से वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि इस बीमारी से लड़ा जा सके। वैक्सीन बनने से इस बीमारी के असर को कम किया जा सकेगा। इस बीमारी को देखते हुए वैज्ञानिकों द्वारा अबतक 25 वायरस पर स्टडी की जा चुकी है। एक्सपर्ट्स की मानें तो क्लाइमेट में हो रहे बदलाव के कारण कई बीमारियां फैल रही हैं। इसकी वजह से जानवरों से हमारा संपर्क बढ़ गया है, जो इंसानों के लिए खतरा बन सकता है।