Yashaswi Mathur
यशस्वी माथुर पत्रकार होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रही हैं।पत्रकारिता में मास्टर्स कर इन्होंने प्रिंट और डिजिटल मीडिया में अपना नाम बनाया। हिन्दुस्तान जैसे प्रतिष्टित अखबार में यशस्वी द्वारा लिखित हजार से ज्यादा खबरें अब तक छप चुकी हैं। इनकी खबर को संज्ञान में लेते हुए यूपी सरकार ने अपनी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में बदलाव किये। यशस्वी की खबर के असर से कानून मंत्री बृजेश पाठक ने निर्धन बच्चे की शिक्षा का बीड़ा उठाया। इन्हें स्वास्थ्य, वाइल्डलाइफ व महिलाओं से मुद्दों पर लिखने में विशेष रूचि है।
- Location:Noida
- Language Spoken:Hindi
- Awards and Certification:Canva Certificate,Video Editing/Prodcuction Certificate