बाहर बढ़ते प्रदूषण और तेज धूप की वजह से त्वचा डैमेज हो जाती है। महिलाएं त्वचा और बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के उपायों को अपनाती है। साथ ही वह समय-समय पर मैनीक्योर और पेडीक्योर की मदद से हाथ-पैरों की त्वचा को एक्सफोलिएट कर त्वचा की समस्याओं को दूर करती हैं। लेकिन ज्यादातर पुरुष त्वचा की देखभाल के लिए समय नहीं निकालते हैं, जिसकी वजह से उनके हाथ व पैरो की त्वचा टैन व बेजान हो जाती है। पुरुषों को भी अपनी त्वचा पर ध्यान देना चाहिए और समय-समय पर मैनीक्योर और पेडीक्योर कराना चाहिए। इस लेख में पुरुषों को मैनीक्योर और पेडीक्योर कराने के फायदों के बारे में बताया गया है।
पुरुषों को मैनीक्योर और पेडीक्योर से होने के फायदे - Manicure And Pedicure Benefits For Men in Hindi
हाथ-पैरों की गंदगी होती है दूर
मैनीक्योर और पेडीक्योर से हाथ-पैरों की उंगलियों और अंगूठे में जमने वाली गंदगी को दूर किया जा सकता है। इससे हाथ पैरों के डेड सेल्स को हटाया जा सकता है। साथ ही इससे हाथों व पैरों में बैक्टीरिया की वजह से होने वाले इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है। इसे करने के लिए आप अपने हाथ व पैरों को हल्के गर्म पानी में 10 से 15 मिनट तक रखें। इस पानी में आप लैवेंडर ऑयल भी डाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : हाथों की खूबसूरती बढ़ाता है मैनीक्योर (Manicure), जानें मैनीक्योर के 5 प्रकार
हाथ और पैरों के नाखून की होती है देखभाल
कई बार किसी चोट की वजह से नाखून टूट जाते हैं। ऐसे में उसमें इंफेक्शन होने की खतरा बढ़ जाता है। लेकिन जब आप मैनीक्योर और पेडीक्योर करते हैं तो इससे नाखून ट्रिम रहते हैं और उनके टूटने की संभावना कम हो जाती है। कई बार नाखूनों को न काटने की वजह से वे उंगली के अंदर ही बढ़ने लगते हैं। मगर मैनीक्योर और पेडीक्योर से नाखून की लंबाई को आप अपने अनुसार रख सकते हैं। जिससे कई तरह समस्याओं से बचा जा सकता है।
पैरों की दुर्गंध को करें दूर
पुरुषों को ऑफिस में अक्सर जूते पहनकर रहना पड़ता है। ऐसे में अधिकतर लोगों के पैरों से दुर्गंध आने लगती है। लंबे समय तक जूते पहने रहने से पैरों में बैक्टीरिया पनपने की संभावना अधिक होती है। पेडीक्योर कराने से पुरुषों के पैरों से आने वाली दुर्गंध को कम किया जा सकता है। साथ ही हाइजिन भी बनी रहती है।
स्ट्रेस होता है दूर
पेडीक्योर करते समय आपके पैरों के तलवों पर एक्यूप्रेशर होता है। जिसकी वजह से आपको तनाव व स्ट्रेस में आराम मिलता है। पैडीक्योर करने से आप खुद को फ्रेश महसूस करते हैं।
इसे भी पढ़ें : वैक्सिंग, मैनीक्योर पेडीक्योर करवाने से पहले और बाद में इन 11 बातों का रखें ध्यान
हाथ-पैरों की त्वचा में चमक आती है
मैनीक्योर और पेडीक्योर से आपके हाथ-पैरों के डेड सेल्स हटते हैं। जिससे नई त्वचा आती है और त्वचा क से टैनिंग और कालापन दूर होता है। हाथ और पैरों की त्वचा में चमक लाने के लिए भी आप समय-समय पर मैनीक्योर और पेडीक्योर करवा सकते हैं।
शरीर के अन्य अंगों की सफाई की तरह की आप मैनीक्योर और पेडीक्योर से हाथों और पैरों की त्चवा की कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। आप घर पर भी मैनीक्योर और पेडीक्योर कर सकते हैं।