दुनिया की दूसरी मलेरिया वैक्सीन को मिला WHO का अप्रूवल, जानें कितना कारगर है यह टीका

हाल ही में डब्लूएचओ ने R21/Matrix-M वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन जल्दी ही लोगों तक उपलब्ध करा दी जाएगी। आइये जानते हैं।

Kunal Mishra
Written by: Kunal MishraUpdated at: Oct 18, 2023 13:16 IST
दुनिया की दूसरी मलेरिया वैक्सीन को मिला WHO का अप्रूवल, जानें कितना कारगर है यह टीका

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

पिछले कुछ दिनों में मलेरिया के मामले तेजी से बढ़े हैं। जिससे दुनियाभर में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। हालांकि, इस बीमारी से लड़ने के लिए वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बना ली है। डब्लूएचओ ने R21/Matrix-M वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। वैक्सीन जल्दी ही लोगों तक उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे मलेरिया से होने वाली मौतों का भी आंकड़ा कम हो सके। 

हर साल होगा 100 मिलियन वैक्सीन्स का उत्पादन 

इससे पहले साल 2021 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मलेरिया की पहली वैक्सीन को मंजूरी मिली थी। बच्चों भी मलेरिया की समस्या का ज्यादा शिकार होते हैं।यह वैक्सीन ऑक्सफॉर्ड जेनेर इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित की गई है, जिसे सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा लाइसेंस दिया गया है। सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा हर साल 100 मिलियन वैक्सीन्स बनाए जाने की बात कही जा रही है। जो अगले दो सालों में दोगुने उत्पादन के साथ बनाई जाएगी। 

malaria

कैसे है प्रभावी? 

इस वैक्सीन को लेकर एक दिए गए एक आधिकारिक बयान के मुताबिक यह वैक्सीन 75 प्रतिशत तक प्रभावी साबित होती है। R21 वैक्सीन को लेकर हुए तीसरे ट्रायल में 4800 बच्चों को शामिल किया गया, जिसमें केन्या, मेली, तंजानिया और बुरकीना के बच्चे शामिल थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जर्नल डॉ. थेड्रॉस एडेहालोम घेबब्रोसेयोसिस के मुताबिक अब मलेरिया से लड़ने के लिए हमारे पास दो वैक्सीन्स हैं। आशा की जा रही है कि हम एक दिन मलेरिया मुक्त दुनिया बनाने में कामयाब होंगे। 

इसे भी पढ़ें - बच्चों में मलेरिया की रोकथाम के लिए WHO की सलाह, R21/Matrix-M वैक्सीन को बताया प्रभावी

मलेरिया से बचने के तरीके 

  • मलेरिया से बचने के लिए घर के बर्तनों और टंकी में पानी न जमा होने दें। 
  • मलेरिया से बचने के लिए गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचें साथ ही बाहर निकलते समय पूरी बाजू के कपड़े पहनें। 
  • इसके लिए रात में सोने से पहले मच्छरदानी लगाकर सोएं। 
  • इसके लिए शरीर में पानी की कमी न होने दें। 
  • ऐसे में हेल्दी डाइट मेनटेन करें साथ ही साथ घरों में गमले लगाएं। 
  • मच्छरों से बचने के लिए आप शरीर पर तेल या फिर कोई लिक्विड भी लगा सकते हैं। 
Disclaimer