What To Apply to Get Thicker Hair: बाल मोटे, घने और लंबे सभी को पसंद होते हैं। लेकिन आज के समय में प्रदूषण, पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल और तनाव की वजह से बाल पतले हो जाते हैं और बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। पतले बालों के कारण न, तो कोई हेयरस्टाइल बनता है और न ही इस तरह के बाल खुले अच्छे लगते हैं। ऐसे में बालों को मोटा और घना करने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में बालों को मोटा और घना करने के लिए कई घर में मौजूद कई चीजों को बालों में लगाया जा सकता हैं। इन चीजों को लगाने से बाल नेचुरल रूप से घने होगे और तेजी से बढ़ेंगे भी। इन चीजों को लगाने से डैंड्रफ और खुजली की समस्या से भी राहत मिलेगी। यह बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाएंगे। आइए फिर जानते हैं बालों को मोटा और घना करने के लिए क्या लगाना चाहिए।
मेथी दाना
मेथी का दाना शरीर के साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। मेथी दाना में मौजूद आयरन बालों के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है और बालों को तेजी से बड़ा करने में मदद करता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच मेथी दाना को भिगो दें। अब सुबह इस पानी और मेथी दाना को मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें और 20 से 20 मिनट के लिए इसे बालों में लगा के रखें। इस तरह से मेथी दाना लगाने से बाल अंदरूनी तौर पर मजबूत होगे और बाल घने भी होगे। मेथी दाना डैंड्रफ को भी दूर करता है।
अंडा
बालों को मोटा और घना बनाने के लिए अंडे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अंडा बालों को प्रोटीन देने के साथ उसको थिकनेस भी देता है। अंडा बालों की डीप कंडीशनिंग करता है और बालों को बढ़ाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए अंडे को फेंट लें। अब इसे बालों की जड़ों में 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। अंडा बालों को मोटा करने के साथ उनकी ग्रोथ को भी बढ़ाता है।
आलू का रस
बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए आलू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आलू में विटामिन ए, बी और सी के साथ पोटेशियम भी मौजूद होता है। आलू बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ बालों को पोषण भी देता है। इसको बालों में लगाने के लिए आलू के रस को बालों में 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। यह बालों से रूसी की समस्या से भी राहत देगा।
इसे भी पढ़ें- बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए लगाएं पपीते से बने ये 3 हेयर मास्क, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
प्याज का रस
पतले और कमजोर बालों को मोटा करने के लिए प्याज का रस भी लगाया जा सकता है। प्याज के रस में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण बालों के विकास को बढ़ाते हैं और पतले बालों को मोटा करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए प्याज को कद्दूकस करके इसका रस निकालें। अब इस रस में नारियल का तेल मिलाकर इन दोनों को बालों की जड़ों में रातभर के लिए लगा रहने दें। सुबह माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश करें। यह बालों की ग्रोथ बढ़ाएगा और खुजली की समस्या भी दूर करेगा।
बालों को घना और मोटा करने के लिए इन चीजों को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik