सर्दियों में कम या ज्यादा कपड़े पहनाने से शिशु को हो सकती हैं कई परेशानियां, ऐसे पहचानें लक्षण

सर्दियों में बच्चों को ओवरहीटिंग या ओवर-कोल्ड की समस्या से बचाने के लिए इन लक्षणों की पहचान करें। 

Written by: Katyayani Tiwari Updated at: Dec 18, 2023 20:21 IST

ठंड के मौसम में नवजात शिशुओं की केयर करना हर पेरेंट्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। सर्दी के मौसम में भी अगर आपका बच्चा बहुत ज्यादा गर्मी महसूस कर रहा है, या बहुत ज्यादा उसे सर्दी लग रही है, तो वो न सिर्फ असहज होगा, बल्कि उसके स्वास्थ्य पर भी गलत प्रभाव पड़ सकता है। सर्दी के मौसम में छोटे बच्चों को ज्यादा गर्म कपड़े पहनाने के कारण उन्हें ओवर हीटिंग की समस्या हो सकती है। जबकि ओवर कोल्ड कम कपड़े पहनने के कारण या बहुत ज्यादा ठंड लगने के कारण हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बताएंगे, जो आपके बच्चे में ओवरहीटिंग या ओवर-कोल्ड के कारण नजर आ सकता है। 

बच्चों में ओवरहीटिंग के लक्षण - 

  • बच्चों के सिर से बहुत ज्यादा पसीना निकलना सर्दी के मौसम में ओवर हीटिंग का एक आम लक्षण होता है। 
  • सर्दी के मौसम में अचानक बच्चे का चेहरा बहुत ज्यादा लाल हो जाए, तो समझ जाएं कि उन्हें गर्मी लग रही है, और वो अपने कपड़ों की वजह से इस वतावरण से असहज हो रहे हैं। 
  • ऊनी कपड़ों की गर्माहट के कारण बच्चे के शरीर पर बहुत रेडनेस या रैसेज की समस्या हो सकती है। 
  • अगर आपके बच्चे को सांस लेने में कठिनाई हो रही हो या वो गहरी-गहरी सांसें ले रहा हो, तो समझ जाएं कि बेबी को बहुत ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है। 
  • अगर आपका बेबी सामान्य से ज्यादा चिड़चिड़ा हो रहा है, चुप नहीं हो रहा है, तो ये भी ओवर हीटिंग के कारण हो सकता है। 
  • ज्यादा गर्मी लगने पर बच्चे को उल्टी हो सकती है। 
इसे भी पढ़ें : छोटे बच्चों के साथ सफर पर जा रहे हैं, तो साथ ले जाएं ये 3 ट्रैवल फ्रेंडली हेल्दी पाउडर

बच्चो में ओवर कोल्ड के लक्षण

  • अगर आपके बच्चे के हाथ-पैर बहुत ज्यादा ठंडे हो रहे हैं, तो समझ जाएं कि उसे ठंड लग रही है। 
  • नाक बहना या बार-बार छींक आना भी शिशुओं को ओवर कोल्ड होने का एक आम लक्षण है। 
  • बेबी को बार-बार उल्टी आना या उल्टी के लिए उकाई आना भी बहुत ज्यादा ठंड लगने का लक्षण होता है। 
  • अगर आपका बेबी लगातार कांपने लगे तो ये उसे ज्यादा ठंड लगने का संकेत हो सकता है। 
  • बेबी के फटे होंठ और ड्राई स्किन ठंड लगने के लक्षण हैं, इस मौसम में शिशु की त्वचा में ड्राईनेस और जलन हो सकती है।

इन लक्षणों की मदद से आप अपने बेबी में ओवरहीटिंग और ओवर कोल्ड होने की समस्या को पहचान सकते हैं, और उन्हें एक कंफर्ट वतावारण दे सकते हैं। 

Image Credit : Freepik 

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News