Dalchini Face Packs For Winter: सर्दी में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। सर्दी के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं स्किन को ड्राई बनाने के साथ स्किन की ग्लो को भी कम करती हैं। वहीं सर्दी में कई बार तैलीय भोजन खाने की वजह से पिंपल्स की समस्या काफी बढ़ जाती हैं। अक्सर लोग सर्दी में स्किन की देखभाल के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता हैं। ऐसे में स्किन में नेचुरली निखार बढ़ाने और पिंपल्स को कम करने के लिए किचन में मौजूद दालचीनी का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। दालचीनी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण स्किन को साफ करते हैं और स्किन को चमकदार भी बनाते हैं। आइए जानते हैं सर्दी में स्किन की देखभाल के लिए दालचीनी के कौन से पैक लगाने चाहिए।
1. दालचीनी और शहद का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- दालचीनी पाउडर
1 चम्मच- शहद
1 चम्मच- नींबू का रस
दालचीनी और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका
दालचीनी और शहद का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन पिंपल्स को दूर करने के साथ दाग-धब्बों को भी दूर करेगा।
2. दालचीनी और दही का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- दालचीनी का पाउडर
1 चम्मच- दही
1/2 चम्मच- फेंटा हुआ केला
दालचीनी और दही का फेस पैक बनाने का तरीका
दालचीनी और दही का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को पोषण देने के साथ मुलायम भी बनाता है।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में रखना चाहते हैं स्किन को टाइट और ग्लोइंग, रात को सोते समय इन 4 चीजों से करें मसाज
3. दालचीनी और हल्दी का फेस पैक
सामग्री
1/2 चम्मच- हल्दी
1 चम्मच- दालचीनी पाउडर
1 चम्मच- शहद
दालचीनी और हल्दी का फेस पैक बनाने का तरीका
दालचीनी और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक रंगत को निखारने के साथ स्किन को चमकदार बनाता है।
सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए यह फेस पैक लगाए जा सकते हैं। हालांकि, यह पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik