Expert

गणेश चतुर्थी पर मोदक-लड्डू खाकर बढ़ न जाए ब्‍लड शुगर लेवल, एक्‍सपर्ट के बताए इन 5 ट‍िप्‍स के साथ करें सेवन

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी का पर्व लड्डू-मोदक खाए ब‍िना अधूरा लगता है। लेक‍िन ब्‍लड शुगर लेवल न बढ़े, इसके ल‍िए कुछ आसान ट‍िप्‍स फॉलो करें।    

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Nov 01, 2023 09:06 IST
गणेश चतुर्थी पर मोदक-लड्डू खाकर बढ़ न जाए ब्‍लड शुगर लेवल, एक्‍सपर्ट के बताए इन 5 ट‍िप्‍स के साथ करें सेवन

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

गणेश चतुर्थी के साथ साल के बड़े त्‍योहार आना शुरू हो जाते हैं। स‍ितंबर माह में गणेश उत्‍पव और हरताल‍िका तीज धूम-धाम से मनाई जाएगी। गणेश चतुर्थी की बात करें, तो यह उत्‍सव 10 द‍िनों तक चलता है। हर द‍िन भगवान गणेश को चढ़ने वाले भोग के ल‍िए लड्डू और मोदक बनाए जाते हैं। इनका स्‍वाद लाजवाब होता है। लेक‍िन त्‍योहार पर ज्‍यादा मीठा खाने से ब्‍लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ जाता है। अगर आप द‍िनभर में 24 ग्राम से ज्‍यादा मीठा खा रहे हैं, तो इससे आपकी सेहत ब‍िगड़ सकती है। त्योहार पर म‍िष्‍ठान और पकवानों का लुत्‍फ उठाना गलत नहीं है, लेक‍िन संयम न रखते हुए अनग‍िनत म‍िठाइयां खाने से आपको शारीर‍िक कष्‍ट का सामना करना पड़ेगा। ज्‍यादा मीठा खाने से जब शुगर लेवल हाई हो जाता है, तो स‍िर दर्द, थकान, पेट दर्द और स्‍क‍िन में खुजली आद‍ि समस्‍याएं होने लगती हैं। च‍िंता न करें, हम आपको बताएंगे डॉक्‍टर के बताए कुछ आसान ट‍िप्‍स ज‍िनकी मदद से आप त्‍योहार में मीठे का लुत्‍फ भी उठा पाएंगे और ब्‍लड शुगर लेवल भी नहीं बढ़ेगा। इन ट‍िप्‍स को आपके साथ साझा करने के ल‍िए हमने तबाता फ‍िटनेस की प्रबंधक, न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट और फ‍िटनेस एक्‍सपर्ट पायल अस्‍थाना से बात की।

how to control sugar level

1. तली हुई म‍िठाई की जगह भुनी म‍िठाई खाएं- Eat Roasted Sweets 

अगर आप मीठा खाते समय कुछ सावधान‍ियों के बारे में जान लें, तो ब्‍लड शुगर लेवल तेजी से नहीं बढ़ेगा। ऐसी म‍िठाइयां न खाएं, जो तलकर बनाई जाती हैं, जैसे गुलाब जामुन या मोतीचूर के लड्डू। ऐसी चीजों में फैट और शुगर की मात्रा ज्‍यादा होती है। आप भुनी हुई म‍िठाई खा सकते हैं। जैसे- नार‍ियल की बर्फी, काजू या बादाम की बर्फी। लेक‍िन द‍िनभर में 2 पीस से ज्‍यादा म‍िठाई न खाएं।     

2. शुगर क्रेव‍िंग से बचना है तो ज्‍यादा चटपटा खाना न खाएं- Avoid Spicy Food

क्‍या आपको भी त्‍योहार पास आने पर मीठा खाने की तीव्र इच्‍छा होने लगती है? जब भी त्योहार आता है, मुझे शुगर क्रेव‍िंग होने लगती है। जब मैंने अपने फैम‍िली डॉक्‍टर से पूछा, तो उन्‍होंने बताया क‍ि त्‍योहार पर ज्‍यादा तला-भुना या चटपटा खाने के कारण भी शुगर क्रेव‍िंग होने लगती है। अगर आपको त्‍योहार पर ज्‍यादा मीठा खाने से बचना है, तो सोड‍ियम की मात्रा कम करें। इस दौरान शरीर को ड‍िटॉक्‍स करने के ल‍िए द‍िन में 3 बार ग्रीन टी और सुबह 1 बार दालचीनी और नींबू को गुनगुने पानी के साथ म‍िलाकर प‍िएं। 

3. म‍िठास के ल‍िए चीनी को ड्राईफ्रूट से र‍िप्‍लेस करें- Use Healthy Alternative of Sugar 

tips to control sugar

त्‍योहार पर मीठा खाने का मन सभी का होता है। लेक‍िन डायब‍िटीज मरीजों को मीठे से परहेज करना पड़ता है। लेक‍िन ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो बाजार में म‍िलने वाले म‍िठाइयों की जगह, घर पर ही म‍िठाइयां तैयार करें। आप म‍िठाई बनाने के ल‍िए चीनी का प्रयोग करने के बजाय बादाम की म‍िठास, काजू की म‍िठास, नार‍ियल की म‍िठास, क‍िशम‍िश की म‍िठास का इस्‍तेमाल करें। इन चीजों को म‍िठाई में डालने से म‍िठास भी आएगी और ब्‍लड शुगर लेवल तेजी से नहीं बढ़ेगा।  

4. त्‍योहार पर ये डाइट लेने से नहीं होगी मीठे की क्रेव‍िंग- Eat A Healthy Diet 

आप भी त्‍योहार पर म‍िठाई को देखकर खुद को रोक नहीं पाते और ज्‍यादा म‍िठाइयां खा लेते हैं? अगर हां, तो इस आदत से बचें। जब हमारे शरीर में ज‍िंक, आयरन, क्रोम‍ियम, कैल्‍श‍ियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्‍वों की कमी होगी, तो मीठा खाने की इच्‍छा भी बढ़ेगी। इसल‍िए कोश‍िश करें क‍ि इन सभी पोषक तत्‍वों से भरपूर डाइट लें। आपकी डाइट में दालें, सब्‍ज‍ियां, नट्स, सीड्स, फल और मोटा अनाज शाम‍िल होना चाह‍िए।      

इसे भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi: इस गणेश चतुर्थी घर में बनाएं ये खास मोदक, शुगर और मोटापे के मरीज भी खाकर होंगे खुश

5. त्‍योहार पर नींद पूरी करना न भूलें- Take A Good Sleep 

त्‍योहार वाले द‍िन ढेरों काम होते हैं। साफ-सफाई और उत्‍सव मनाने के जोश में हम खुद पर ध्‍यान देना भूल जाते हैं। त्‍योहार के दौरान भी स्‍लीप साइक‍िल का ध्‍यान रखना जरूरी है। नींद न पूरी करने के कारण हार्मोन्‍स में असंतुलन आ जाता है और इस वजह से शुगर क्रेव‍िंग बढ़ने लगती है। ऐसी स्‍थ‍ित‍ि से बचने के ल‍िए आपको 7 से 8 घंटे की नींद हर द‍िन पूरी करनी चाह‍िए।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Disclaimer