सर्दियों में नवजात शिशु को कपड़े पहनाते हुए अपनाएं ये टिप्स, कंफर्ट महसूस करेगा बच्चा

सर्दी के मौसम में शिशु के कपड़ों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है, उन्हें किस तरह और कितने कपड़े पहनाने चाहिए आइए जानते हैं।

Katyayani Tiwari
Written by: Katyayani TiwariUpdated at: Dec 01, 2023 14:28 IST
सर्दियों में नवजात शिशु को कपड़े पहनाते हुए अपनाएं ये टिप्स, कंफर्ट महसूस करेगा बच्चा

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

सर्दी के मौसम में नवजात शिशु की देखभाल करना पेरेंट्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। उन्हें किस तरह के कपड़े पहनाने चाहिए, उन्हें ज्यादा ठंड तो नहीं लग रही, या ज्यादा कपड़े पहनाने के कारण गर्मी तो नहीं लग रही, हर माता-पिता के दिमाग में ये सवाल घूमते रहते हैं। खासकर नई मांओं के लिए अपने बेबी को लेकर ज्याजा सतर्क रहना जरूरी हो जाता है, क्योंकि आपका नवजात शिशु पहली बार ठंड के मौसम का अनुभव कर रहा है। पीडियाट्रिशियन डॉक्टर अर्पित गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सर्दी में बच्चों को कपड़े पहनाने का सही तरीका बताया है। 

सर्दी में शिशुओं को कपड़े पहनाने का सही तरीका - Right Way To Dress Babies In Winter in Hindi 

शिशु को लेयर्स में पहनाए कपड़े - Dress Your Baby In Layers in Hindi 

आप बच्चों को कपड़े लेयर्स में पहनाएं। बच्चों को लेयर्स में कपड़े पहनने से कपड़ों के बीच के हिस्से में हवा ट्रैप हो जाती है, जिससे बच्चे का शरीर गर्म रहता है और बच्चा कंफर्टेबल महसूस करता है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Arpit Gupta (@dr.arpitgupta11)

शिशु के कपड़ों की पहली परत हमेशा कॉटन हो - Inner Layer Must Be Cotton Cloth in Hindi  

शिशु के कपड़ों की सबसे पहली लेयर कॉटन की पहनाने की कोशिश करें। बच्चों की स्किन को जो कपड़ां छुता है, वो हमेशा कॉटन का होना चाहिए, ताकि बच्चे को स्किन रैसेज होने से बचाया जा सकें। कपड़ों की पहली लेयर या वो कपड़ा, जो बच्चे की त्वचा से टच होता है, अगर वो ऊनी हुआ तो बच्चे की स्किन पर रैसेज पड़ सकते हैं। 

इसे भी पढ़े : बच्चों के लिए बनाएं ब्रोकली और बादाम से बना ये हेल्दी सूप, मिलेंगे कई फायदे

शिशु को गर्म कपड़ों की कितनी लेयर पहनानी चाहिए? - How Many Layers Should A Baby Wear?

अक्सर माता-पिता का ये सवाल रहता है कि वो सर्दी से बच्चे को सुरक्षित रखने और उन्हें कंफर्ट रखने के लिए कपड़ों के कितनी लेयर पहनाने चाहिए। तो इसका जवाब है कि एक मां ने सर्दी से बचने के लिए जितनी लेयर पहनी हो, हमेशा बच्चे को सर्दी से सुरक्षित रखने के लिए उससे एक लेयर ज्यादा पहनाना चाहिए। 

कैसे जानें कि बच्चे के कपड़े उपयुक्त हैं? - How To Know Baby Clothes Are Appropriate?

शिशु ने जो कपड़े पहने हैं वो उसके लिए उचित है या नहीं, या उन कपड़ों में उन्हें ठंड तो नहीं लग रही इस बात का पता लगाना काफी असान है। बच्चे के पैर या हाथ को छुकर आप इस बात का पता लगा सकते हैं। अगर बच्चे की हथेलियां और पैर के तलवे उसके पेट से ज्यादा ठंडे है, तो इसका मतलब है कि उसे ठंड लग रही है और आप उसे कपड़े की ओर लेयर्स पहना सकते हैं। 

Image Credit : Freepik 

 

Disclaimer