Doctor Verified

नवजात शिशु अचानक बहुत ज्यादा क्यों हिलते हैं? डॉक्टर से जानें कारण

Jitteriness In Babies: कई बार नवजात बच्चे अचानक बहुत ज्यादा हिलने लगते हैं। यहां जानें बच्चा अचानक क्यों हिलता है और इससे बचाव के उपाय।

Akanksha Tiwari
Written by: Akanksha TiwariUpdated at: Dec 08, 2023 18:14 IST
नवजात शिशु अचानक बहुत ज्यादा क्यों हिलते हैं? डॉक्टर से जानें कारण

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

नवजात बच्चों को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है, मां के गर्भ से पैदा होने के बाद लगभग 20 दिन तक बच्चे में कई बदलाव तेजी से होते हैं। जिन्हें देखकर पहली बार माता-पिता बने लोग परेशान भी हो जाते हैं और तुरंत डॉक्टर के पास बच्चे को लेकर पहुंचते हैं। कुछ बच्चे अचानक तेजी से अपने हाथ और पैर हिलाने लगते हैं या चेहरे पर अलग-अलग एक्सप्रेशंस देते हैं तो ऐसा देखकर भी पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं। इस लेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गौरव कुमार से जानेंगे कि आखिर नवजात शिशु अचानक बहुत ज्यादा क्यों हिलते हैं (Why does newborn get random shakes) और इससे बचाव के तरीके।

नवजात शिशु अचानक क्यों हिलने लगते हैं? -  Why Does Baby Make Sudden Jerky Movements In Hindi

डॉक्टर ने बताया ऐसा कई बार देखा जाता है कि नवजात बच्चे अचानक से अपने हाथ और पैर तेजी से हिलाने लगते हैं, जिन्हें देखकर पेरेंट्स परेशान भी हो जाते हैं। बच्चों में होनी वाली इस प्रक्रिया को Jitteriness कहते हैं, जो कि बाहरी आवाजों, हवा और अचानक हुए बदलावों के कारण (What causes jitteriness in newborns) होती है। बच्चों में ऐसी हरकतें होना बिल्कुल सामान्य है और इसके लिए किसी भी तरह के इलाज की जरूरत नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें: पहली सर्दी शिशु की सेहत को कर सकती है खराब, इन 10 तरीकों से रखें उनका ख्याल

How To Treat Jitteriness In Newborn In Hindi

  • बच्चों में अचानक हिलने यानी जिटरनेस (Jitteriness) की समस्या को कम करने के लिए आप कुछ बातों का खास ध्यान रखें।
  • बच्चों को अच्छे से मुलायम कपड़े में कवर जरूर करें ताकि उसे सीधे तेज हवा न लग सके।
  • बच्चे के कमरे में आवाज कम करें। कोशिश करें कि जब बच्चा सो रहा हो तो बिल्कुल भी आवाज न करें। 
  • अचानक आवाज सुनने से बच्चा घबरा जाता है और रोने लगता है।
  • बच्चा जिस कमरे में हो उसकी खिड़कियां और दरवाजों को ध्यान से खोलें और बंद करें। दरवाजा तेज बंद करने की आवाज से बच्चे को Jitteriness की समस्या हो सकती है।
  • इन सभी बातों को फॉलो करने से बच्चे में Jitteriness की समस्या को कम किया जा सकता है।
baby

इसे भी पढ़ें: आपके बच्चे को है हर चीज को मुंह में ले जाने की आदत? जानें बेबी माउथिंग के फायदे

किन बच्चो में Jitteriness की समस्या ज्यादा हो सकती है?

  • जिन बच्चों का वजन ज्यादा कम होता है उनमें यह समस्या हो सकती है।
  • जो बच्चे समय से पहले यानी 9 महीने से पहले जन्म लेते हैं उनमें Jitteriness की समस्या ज्यादा हो सकती है।
  • अगर बच्चे की मां डायबिटीज से पीड़ित होगी तो बच्चे में यह समस्या आ सकती है।

ध्यान रखें कि अगर आपका बच्चे को Jitteriness की समस्या ज्यादा होती है तो डॉक्टर से संपर्क करें। कई बार हाइपोथर्मिया, हाइपोग्लाइसीमिया और इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेंस के कारण भी बच्चों में Jitteriness की समस्या हो सकती है, जिसका डॉक्टर की सलाह पर उचित इलाज करवाएं।

All Images Credit- Freepik

Disclaimer