Scalp Biopsy Test For Hair Loss: आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है। काम के स्ट्रेस के चलते व देर रात तक जागने की वजह से बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं और ऐसे में बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। बालों के झड़ने की कई वजहें हो सकती हैं। अगर समय रहते बालों की समस्या की पहचान हो जाए, तो डॉक्टर बालों के झड़ने को आसानी से रोक सकते हैं। बालों की स्कैल्प की जांच से इस समस्या की पहचान की जा सकती है।। आगे वैशाली की बर्कोविट की हेयर एक्सपर्ट रेनू सिंह से जानते हैं कि स्कैल्प बायोप्सी क्या है और इसके क्या फायदे हो सकते हैं।
स्कैल्प बायोप्सी क्या है? - What is Scalp Biopsy Test In Hindi
स्कैल्प बायोप्सी एक चिकित्सा प्रक्रिया है जिसमें सूक्ष्म जांच के लिए खोपड़ी से त्वचा के टिश्यू का एक छोटा-सा सैंपल निकाला जाता है। इस टेस्ट का उपयोग आमतौर पर बालों के झड़ने, सूजन और त्वचा पर मौजूद घावों सहित स्कैल्प से जुड़ी विभिन्न स्थितियों का पता लगाने के लिए किया जाता है।
कैसे किया जाता है स्कैल्प बायोप्सी - Process Of Scalp Biopsy Test In Hindi
बायोप्सी से पहले, सैंपल लेने के लिए स्कैल्प की गहन जांच की जाती है। रोगी के चिकित्सीय इतिहास, जिसमें कोई चल रही दवा या एलर्जी भी शामिल है, को भी ध्यान में रखा जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान सैंपल लेने वाली जगह को सुन्न करने के लिए एनेसथिसया दी जाती है। इसके लिए डॉक्टर एक विशेष तरह के उपकरण का उपयोग करते हैं। जिसके द्वारा त्वचा के टिश्यू का एक छोटा टुकड़ा सैंपल के तौर पर लिया जाता है।
स्कैल्प बायोप्सी के फायदे - Scalp Biopsy Test Benefits in Hindi
बालों के झड़ने के कारणों का पता होना
स्कैल्प बायोप्सी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके स्कैल्प की सही समस्या का पता चलता है। यह टेस्ट स्कैल्प की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्रदान करता है। जिसके बाद ही डॉक्टर अपना इलाज शुरू कर पाते हैं।
संक्रमण की पहचान
स्कैल्प बायोप्सी में स्कैल्प को प्रभावित करने वाले संक्रमणों की पहचान हो सकती है। इसमें फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा, बैक्टीरिया की वजहों से होने वाले रोगों को दूर करने की सही तरीका खोजा जा सकता है।
बालों के फोलिक्स की जांच
बायोप्सी में बालों के फोलिक्स की विस्तृत जांच, उनके स्वास्थ्य और किसी भी संभावित समस्या की पहचान की जाती है। यह बालों के झड़ने की समस्या के लिए एक महत्वपूर्ण टेस्ट हो सकता है।
सूजन संबंधी स्थितियों को समझने में मदद मिलती है
सोरायसिस या लाइकेन प्लैनोपिलारिस जैसी सूजन संबंधी स्थितियों का केवल स्कैल्प के ऊपर से सही करना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। स्कैल्प की बायोप्सी में टिश्यू में सूजन के स्तर को समझने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें : हेयर फॉल से परेशान हैं, तो डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये 6 बदलाव
अगर, आपके बाल भी तेजी से टूटते और झड़ते हैं तो ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह के बाद स्कैल्प बायोप्सी करा सकते हैं। इससे बालों की समस्याओं का सही कारण का पता लगाया जा सकता है।