चेहरे पर चावल का आटा और नींबू का फेस पैक लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जानें तरीका

चेहरे पर चावल का आटा और नींबू फेस पैक लगाने से कई समस्याएं दूर होती हैं। आप इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Nov 19, 2023 10:00 IST
चेहरे पर चावल का आटा और नींबू का फेस पैक लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जानें तरीका

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Rice Flour and Lemon Juice Face Pack in Hindi: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए और त्वचा की समस्याओं को कम करने के लिए हम सभी लोग तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, प्रोडक्ट्स में काफी कैमिकल होता है। इससे त्वचा को ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में कई लोग घरेलू उपायों पर जोर देते हैं। कोई एलोवेरा, तो कोई मुल्तानी मिट्टी या गुलाब जल का इस्तेमाल करता है। इतना ही नहीं, चावल के आटे और नींबू के रस को भी त्वचा के लिए अच्छा घरेलू उपाय माना जाता है। चावल के आटे और नींबू के रस का इस्तेमाल करने से कई त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। आप भी इस फेस पैक का इस्तेमाल करके चेहरे की चमक बढ़ा सकते हैं। आइए, जानते हैं चेहरे पर चावल का आटा और नींबू का रस लगाने के फायदे और तरीका- 

चेहरे पर चावल का आटा और नींबू का रस लगाने के फायदे- Rice Flour and Lemon Juice Face Pack Benefits in Hindi

1. डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं

चेहरे पर चावल का आटा और नींबू का फेस पैक लगाने से डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं। अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हैं, तो आप इस फेस पैक को लगा सकते हैं। चावल के आटे को चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। इससे आपकी कई समस्याएं दूर होंगी।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर चावल का आटा लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जानें प्रयोग के तरीके

2. दाग-धब्बों दूर होते हैं

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो आप चावल के आटे में नींबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं। नींबू के रस में मौजूद गुण त्वचा के गहरे रंग को हल्का करने में मदद करता है। नींबू का रस दाग-धब्बों को मिटाने में असरदार होता है।

lemon juice

3. चेहरे की चमक बढ़ाए

चावल के आटे में नींबू का रस मिलाकर लगाया जाए, तो इससे चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद मिलती है। चावल का आटा और नींबू का रस चेहरे का ग्लो बढ़ाता है। इससे डार्क स्पॉट्स कम होते हैं और चेहरे की चमक बढ़ती है

4. डार्क सर्कल्स मिटाए

अगर आपके आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स की समस्या हो गई है, तो आप चावल के आटे में नींबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं। चावल का आटा और नींबू का रस आंखों के आस-पास के काले घेरों को कम करने में मदद करते हैं।

चेहरे पर चावल का आटा और नींबू का रस फेस पैक कैसे लगाएं?

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में चावल का आटा लें।
  • इसमें नींबू का रस और टी बैग का पानी डालें।
  • इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें।

आप भी अपने चेहरे पर चावल का आटा और नींबू का रस मिक्स करके लगा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो नींबू का रस पैच टेस्ट के बाद ही इस्तेमाल करें। नींबू का रस लगाने से कई लोगों की स्किन पर इरिटेशन हो सकती है। 

Disclaimer