सर्दी के मौसम में बाल बेजन और रूखे होने लगते हैं, जिस कारण इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। महिलाएं और पुरुष दोनों अपने बालों को हेल्दी, सॉफ्ट और स्ट्रेट रखने के लिए हेयर कंडीशनर या अन्य तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। लेकिन बालों के लिए सिर्फ इतना जरूरी नहीं है। बालों को नेचुरल तरीके से हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए आप अलसी और चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर अलसी के बीज और चावल से तैयार हेयर स्पा क्रीम काफी वायरल हो रहा है, जिसकी रेसिपी इंस्टाग्राम के एक हेयर और स्किन केयर पेज Samasya and Samadhan पर शेयर की गई है, तो आइए जानते हैं इस क्रीम को बनाने की रेसिपी और फायदों के बारे में।
मुलायम और चमकदार बालों के लिए हेयर स्पा क्रीम रेसिपी - Hair Spa Cream Recipe for Soft and Shiny Hair in Hindi
सामग्री -
- अलसी के बीज - 2 चम्मच
- चावल का आटा - 2 चम्मच
- नारियल का तेल - 1 चम्मच
- पानी - 2 कप
हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि -
- सबसे पहले एक पैन में पानी को गर्म कर लें।
- अब इसमें अलसी के बीज और चावल का आटा डालकर अच्छी तरह मिलाए।
- 10 मिनट तक मध्याम आंच पर इसे पकने दें।
- इस दौरान इस पेस्ट को लगातार चलाते रहें।
- छन्नी की मदद से तैयार पेस्ट को छान लें और बीज या किसी तरह की गांठ को अलग कर लें।
- अब इस पेस्ट में एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं।
- आपकी हेयर स्पा क्रीम तैयार है।
उपयोग का तरीका -
- इस क्रीम को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।
- 45 मिनट तक बालों पर क्रीम लगाकर छोड़ दें।
- अब नॉर्मल पानी से बालों को अच्छी तरह धो लें।
बालों के लिए अलसी के बीज और चावल हेयर स्पा क्रीम के फायदे - Benefits of Flaxseed and Rice Hair Spa Cream for Hair in Hindi
- बालों के रोमों को देता है पोषण - अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो स्वस्थ बालों के रोमों को बढ़ावा देने और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं।
- बालों की बनावट में करे सुधार - इस हेयर मास्क में अलसी के बीज और चावल का मिश्रण बालों को मुलायम बनाने में मदद कर सकते हैं, जिससे आपके बालों की बनावट में सुधार हो सकता है।
- पोषक तत्वों से भरपूर - अलसी और चावल में विटामिन ई और आयरन जैसे जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जो बालों और स्कैल्प को पोषण देने का काम करते हैं।
- स्कैल्प को रखे हेल्दी - इस मास्क के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या को कम किया जा सकता है और स्कैल्प के सूखेपन को रोककर, बालों के विकास के लिए बेहतर वातावरण बनाए रखने में मदद कर सकता है।
- बालों की बनाए मजबूत - अलसी और चावल में मौजूद पोषक तत्व आपके बालों की लटों को मजबूत बनाने, टूटने की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं।
- बालों की बढ़ाए चमक - अलसी के बीज के पौष्टिक गुणों और चावल के स्मूथिंग प्रभावों के कारण इस हेयर स्पा क्रीम के इस्तेमाल से बालों को चमकदार बनाया जा सकता है।
View this post on Instagram
अगर आपको इस हेयर स्पा क्रीम में मौजूद किसी भी सामग्री से एलर्जी है, तो आप इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। ताकि किसी भी तरह के साइड इफेक्ट या समस्या को होने से रोका जा सकें।
Image Credit : Freepik