Doctor Verified

ओरल इन्फेक्शन क्यों होता है? जानें कारण और बचाव के उपाय

Oral Infection Causes: खराब हाइजीन और बीमारी की वजह से आपको ओरल इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है, जानें बचाव के उपाय।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Nov 17, 2023 19:16 IST
ओरल इन्फेक्शन क्यों होता है? जानें कारण और बचाव के उपाय

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Oral Infection Causes: मुंह शरीर का वह अंग है जो किसी भी तरह के इन्फेक्शन से सबसे पहले जूझता है। आप जो भी खाते या पीते हैं उसका सबसे मुंह से ही संपर्क होता है। खराब हाइजीन, असंतुलित खानपान और मुंह से जुड़ी बीमारियों के कारण आप ओरल इन्फेक्शन की समस्या का शिकार हो सकते हैं। ओरल इन्फेक्शन को यीस्ट इन्फेक्शन और ओरल कैंडिडिआसिस, ऑरोफरीन्जियल कैंडिडिआसिस के नाम से भी जाना जाता है। ओरल इन्फेक्शन की समस्या आमतौर पर शुरुआत में कम गंभीर होती है लेकिन लंबे समय तक इसका शिकार होने पर आपके दांत, मसूड़े और जीभ आदि को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे लोग जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उनमें ओरल इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है।

ओरल इन्फेक्शन के कारण- What Causes Oral Infection? 

ओरल इन्फेक्शन की समस्या कई कारणों से हो सकती है। आमतौर पर यह संक्रमण कैंडिडा अल्बिकन्स (सी अल्बिकैंस) के संक्रमण से होता है। आरोग्यं हेल्थ सेंटर के आयुर्वेदिक डॉ एसके पांडेय कहते हैं कि, "कुछ बीमारी जैसे कैंसर, मसूड़ों में दिक्कत आदि की वजह से ओरल इन्फेक्शन की समस्या ज्यादातर लोगों को होती है। ऐसे लोग जिनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उन्हें ओरल इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। डायबिटीज और एचआईवी की समस्या से पीड़ित लोगों में भी ओरल इन्फेक्शन का खतरा रहता है।" ओरल इन्फेक्शन के कुछ प्रमुख कारण इस तरह से हैं-

  • बैक्टीरिया, वायरस और फंगस इन्फेक्शन
  • मुंह में मौजूद घाव की वजह से
  • छाले और सूजन के कारण
  • किसी चोट की वजह से
  • तंबाकू का अधिक सेवन
  • दवाएं और कीमोथेरेपी
  • आनुवांशिक समस्याएं
Oral Infection Causes

ओरल इन्फेक्शन के लक्षण- Oral Infection Symptoms in Hindi

ओरल इन्फेक्शन की समस्या में शुरुआत में आपको कोई भी लक्षण नहीं दिखते हैं। लेकिन जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ता है, इसके लक्षण भी गंभीर होने लगते हैं। ओरल इन्फेक्शन के कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-

  • मुंह में छाले और घाव
  • खाने-पीने में परेशानी
  • स्वाद खराब होना
  • मुंह में जलन
  • मसूड़े, जीभ आदि में सूजन
  • स्किन का कटना

ओरल इन्फेक्शन से बचाव के उपाय- Oral Infection Prevention Tips in Hindi

ओरल इन्फेक्शन से बचने के लिए आपको हाइजीन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा सुबह और शाम दोनों समय मुंह और दांतों को अच्छी तरह से ब्रश कर साफ करें। ऐसे फूड्स जो मसूड़ों और दांत के लिए हेल्दी होते हैं, उन्हें अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। इसके अलावा फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट से दांतों को साफ करें। दिन में दो से तीन बार ब्रश करें और भोजन करने के बाद गुनगुने पानी से कुल्ला जरूर करें। इसके अलावा ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए एंटीसेप्टिक या फ्लोरिनेटेड माउथवॉश का इस्तेमाल करें।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer