Expert

बॉडीबिल्डिंग के दौरान ओमेगा-3 सप्लीमेंट्स लेना होता है फायदेमंद, जल्दी बॉडी बनाने में करता है मदद

Omega 3 Benefits For Bodybuilding In Hindi: अगर आप भी जल्दी बॉडी बनाना चाहते हैं, तो ओमेगा-3 सप्लीमेंट्स ले सकते हैं, जानें इसके फायदे।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Dec 22, 2023 16:41 IST
बॉडीबिल्डिंग के दौरान ओमेगा-3 सप्लीमेंट्स लेना होता है फायदेमंद, जल्दी बॉडी बनाने में करता है मदद

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Omega 3 Benefits For Bodybuilding In Hindi: बॉडीबिल्डिंग के दौरान जब शरीर की पोषण की जरूरत को लोग अपनी डाइट से पूरा नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे में वे सप्लीमेंट्स लेना शुरू कर देते हैं। आजकल बाजार में शरीर की हर जरूरत के लिए एक सप्लीमेंट मौजूद है। आजकल सप्लीमेंट्स के बिना बॉडीबिल्डिंग करना लोगों को काफी कठिन कार्य लगता है। लोगों के बीच एक आम धारणा यह भी बन गई है कि आज के समय में बिना सप्लीमेंट्स के बॉडी नहीं बन सकती है। हालांकि, यह धारणा पूरी तरह गलत है। बैलेंस्ड डाइट की मदद से आप बॉडी आसानी से बना सकते हैं, लेकिन आजकल लोग अपने खानपान पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते हैं, इसलिए उन्हें शरीर की पोषण की जरूरत को पूरा करने के लिए सप्लीमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है। खैर, सप्लीमेंट्स लेने में कोई बुराई नहीं है। क्योंकि बॉडी फंक्शन के लिए शरीर को जरूरी पोषण प्रदान करना जरूरी है। कुछ पोषक तत्व बॉडीबिल्डिंग के दौरान आपकी बॉडी की रिकवरी और ग्रोथ में भी बहुत अहम भूमिका निभाते हैं, जैसे ओमेगा-3 फैटी एसिड। फैट का यह प्रकार शरीर के लिए बहुत आवश्यक और फायदेमंद होता है। इसलिए बॉडीबिल्डिंग के दौरान भी लोग फिश ऑयल के रूप में ओमेगा-3 कैप्सूल का सेवन करते हैं। यह बॉडीबिल्डर्स के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है।

लोगों की फिट और हेल्दी रहने में मदद करने, उन तक इससे जुड़ी जरूरी जानकारी पहुंचाने के लिए ओनलीमायहेल्थ ने एक स्पेशल फिटनेस कैंपेन शुरू किया है, जिसका नाम है "OMH Fitness Guide"। यह एक फिटनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें हम एक्सपर्ट से बातचीत के आधार पर लोगों के साथ फिटनेस और एक्सरसाइज, न्यूट्रिशन और डाइट के साथ-साथ सप्लीमेंट्स से जुड़ी जरूरी जानकारी शेयर करते हैं। आज इस कैंपेन की सीरीज "सप्लीमेंट ज्ञान" में हम बॉडीबिल्डिंग के लिए ओमेगा-3 के फायदे बता रहे हैं...

Omega 3 Benefits For Bodybuilding In Hindi

बॉडीबिल्डिंग के लिए ओमेगा-3 लेने के फायदे- Omega 3 Benefits For Bodybuilding In Hindi

मांसपेशियों के दर्द को करे कम

इंटेस वर्कआउट के मांसपेशियों में थकान, दर्द और ऐंठन का सामना ज्यादातर लोगों को करना पड़ता है। मांसपेशियों में सूजन और कठोरता भी हो जाती है। ओमेगा-3 सप्लीमेंट्स लेने से मांसपेशियां जल्द रिकवर और सभी समस्याओं से जल्द राहत मिलती है।

जिम में परफॉर्मेंस बढ़ाए

ओमेगा-3 फैटी एसिड सप्लीमेंट्स जिनमें डीएचए और ईपीए मौजूद होता है, एक्सरसाइज के दौरान आपकी परफॉर्मेंस में सुधार करते हैं। यह शरीर को ताकत देने और जल्दी थकने से बचाने में भी मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: सप्लीमेंट्स कब लेने चाहिए? एक्सपर्ट से जानें इन्हें लेने का सही समय

बढ़ती उम्र के साथ मसल लॉस को रोकता है

जब व्यक्ति की उम्र बढ़ती है, तो मांसपेशियां कमजोर होने लगती है और धीरे-धीरे कम होने लगती हैं। हालांकि, यह एक सामान्य प्रक्रिया है और ऐसा होना स्वाभाविक है। लेकिन ओमेगा-3 सप्लीमेंट्स लेने से मांसपेशियों के नुकसान को रोकने में मदद मिलती है। इससे लंबी उम्र तक मांसपेशियों को बनाए रखने में मदद मिलती है।

वजन रखे कंट्रोल

जब आप एक बैलेंस्ड डाइट के साथ ओमेगा-3 फैटी सप्लीमेंट्स लेते हैं, तो इसे शरीर में जमा अनहेल्दी फैट को कम करने में मदद मिलती है और वजन कंट्रोल रहता है।

इसे भी पढ़ें: क्या BCAA सप्लीमेंट्स लेने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है? जानें एक्सपर्ट की राय

अच्छी नींद लेने में करे मदद

बॉडीबिल्डिंग के लिए शरीर को पर्याप्त रेस्ट देना बहुत जरूरी है। इससे शरीर की रिकवरी बेहतर तरीके से होती है। ओमेगा-3 सप्लीमेंट्स लेने से चिंता, तनाव और डिप्रेशन को कम करने में मदद मिलती है। यह आपके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ अच्छी नींद लेने में मदद करता है।

All Image Source: Freepik

(Written by Vineet Kumar- Certified Fitness Coach, Nutritionist And Supplement Specialist)

Disclaimer