Doctor Verified

रिलेशनशिप से जुड़े इन 5 मिथक पर अक्सर हर कोई कर लेता है भरोसा, जानें इनकी सच्चाई

रिलेशनशिप से जुड़ी कई बातों पर लोग बिना सोचे-समझें भरोसा कर लेते हैं। आइए जानें रिलेशनशिप से जुडी कुछ कही-सुनी बाते।

 
Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: Oct 25, 2023 16:16 IST
रिलेशनशिप से जुड़े इन 5 मिथक पर अक्सर हर कोई कर लेता है भरोसा, जानें इनकी सच्चाई

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

False Beliefs About Relationships: किसी भी रिश्ते को सफल बनाने के लिए विश्वास और प्यार दोनों जरूरी है। अगर रिलेशनशिप में भरोसा ही नहीं है, तो रिश्ते के लंबे समय तक चलने की संभावनाएं कम हो जाती हैं। प्यार और रिश्ते को लेकर हर किसी की सोच अलग हो सकती है। कई लोग अपने आसपास से रिलेशनशिप से जुड़ी जो बाते सुनते हैं, उन पर ही भरोसा करने लगते हैं। यह रिश्ते में बिना वजह गलतफहमियों बनने का कारण भी बन सकता है। तो चलिए इसी विषय पर बात करते हुए जानें रिलेशनशिप से जुड़े ऐसे ही कुछ मिथक के बारे में। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि सर गंगाराम हॉस्पिटल की सीनियर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ.आरती आनंद से। 

relationship myths and facts

रिलेशनशिप से जुड़े मिथक और उनकी सच्चाई- Myths And Facts About Relationship

मिथक- पार्टनर में जलन की भावना प्यार की निशानी है

कई लोगों का मानना होता है कि किसी और से बात करने पर पार्टनर का इनसिक्योर होना सच्चे प्यार की निशानी है। जबकि यह सिर्फ एक मिथक है, क्योंकि इनसिक्योर होना या जलन की भावना रखना हेल्दी रिलेशनशिप की निशानी नहीं होती है। कुछ मामलों में पार्टनर को किसी ओर के साथ देखकर थोड़ी बहुत जलन हो सकती है, लेकिन ज्यादा इनसिक्योर होना रिश्ते में भरोसे की कमी का संकेत हो सकता है। एक हेल्दी रिश्ते में दोनों पार्टनर का एक-दूसरे पर भरोसा होना और उसे बनाए रखना दोनों जरूरी है।  

मिथक- शादी और बच्चे होने से रिश्ते को बचाया जा सकता है

सदियों से लोग इस मिथक को सच मानते आए हैं, कि अगर शादी और बच्चों की जिम्मेदारी आ जाए, तो रिश्ते को बचाया जा सकता है। जबकि इससे रिलेशनशिप को संभालना और भी मुश्किल हो सकता है। जिम्मेदारियों में फंसकर इंसान उससे भागने की कोशिश करता है, जिससे बच्चे और मां-बाप दोनों की जिंदगी पर असर पड़ सकता है। 

इसे भी पढ़े- सिचुएशनशिप और रिलेशनशिप में क्या अंतर है? एक्सपर्ट से जानें इन दोनों में क्या है प्यार के मायने

मिथक- हेल्दी रिलेशनशिप में लोग एक-दूसरे का माइंड पढ़ सकते है

लोगों में इस मिथक को लेकर काफी विश्वास है कि अगर दो लोग रिश्ते या प्यार में हैं, तो वो बिना कहे एक-दूसरे की भावनाएं समझ सकते हैं। लेकिन यह मिथक बिल्कुल गलत है, क्योंकि जब तक आप पार्टनर से खुलकर बात नहीं करेंगे, तो उसके लिए आपकी भावनाओं को समझना मुश्किल ही होगा। यह रिश्ते में तनाव बढ़ाने और बेवजह की गलतफहमियां होने का कारण बन सकता है।  

मिथक- रिलेशनशिप में अपने पार्टनर से कोई राज नहीं रखना चाहिए

रिलेशनशिप को लेकर लोगों कि धारणा होती है कि आपको रिश्ते में अपने पार्टनर से कभी कोई बात नहीं छुपानी चाहिए। ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि एक हेल्दी रिलेशनशिप का मतलब है, अपने पार्टनर को उसके कंफर्ट के मुताबिक रहने देना। अगर आपका पार्टनर आपको कोई चीज बताने में कंफर्टेबल नहीं है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। लेकिन एक-दूसरे का भरोसा बनाए रखना बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़े- अच्छे रिलेशनशिप के होते हैं ये 5 संकेत, क्या आपके रिश्ते में हैं ये बातें?

मिथक- रिश्ते को चलाने के लिए किसी एक को बदलना पड़ता है

एक रिलेशनशिप को चलाने के लिए दोनों ओर से कोशिशें होनी जरूरी है। लेकिन अगर आपको लगता है कि कुछ चीजों में बदलाव करके रिश्ते को बचाया जा सकता है, तो ऐसे में बदलाव करना गलत नहीं। लेकिन ऐसे में किसी एक पर रिश्ता बचाने का दवाब नहीं आना चाहिए। 

बिना सोचे-समझे किसी भी मिथक पर भरोसा करने से आपके रिश्ते पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए किसी भी चीज की सच्चाई जाने बिना उस पर भरोसा न करें।

 
Disclaimer