स्किन टाइप के अनुसार इस तरह करें Moisturizer का इस्तेमाल, हाइड्रेट रहेगी त्वचा

सर्दियों में अगर स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर (best moisturizer for face) का प्रयोग न किया जाए तो त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है।

Akanksha Tiwari
Written by: Akanksha TiwariUpdated at: Dec 18, 2023 09:00 IST
स्किन टाइप के अनुसार इस तरह करें Moisturizer का इस्तेमाल, हाइड्रेट रहेगी त्वचा

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत भी होने लगी है। हेल्दी स्किन के लिए आपके शरीर का हेल्दी होना बेहद जरूरी है, अगर आप पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाते हैं और अपनी डाइट में सब्जियों और फलों की अच्छी मात्रा लेते हैं तो आपकी स्किन भी हेल्दी रहेगी। हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जंक फूड से दूरी बना लेनी चाहिए और दिनभर में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पीना चाहिए। इन सब के अलावा सर्दी के मौसम की शुरुआत से ही आपको अपने स्किन के अनुसार मॉइश्चराइजर का चुनाव भी करना चाहिए। इस लेख में जानिए स्किन टाइप के अनुसार सर्दियों में स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए कौन सा मॉइश्चराइजर (Moisturizing tips for different skin types) इस्तेमाल करना चाहिए।

स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर - Moisturizer According To Skin Type In Hindi

ऑयली स्किन (Oily Skin)

ऑयली स्किन वाले लोगों को सर्दी के मौसम में जेल वाले मॉइश्चराइजर का (moisturizer for oily skin) इस्तेमाल करना चाहिए। ऑयली स्किन के साथ अगर आप हेवी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करेंगे तो इससे पिंपल्स होने का डर रहता है, वहीं जेल मॉइश्चराइजर स्किन पर लाइट रहते हैं और इन्हें लगाने के बाद आपको चेहरे पर चिपचिपापन भी नजर नहीं आएगा।

इसे भी पढ़ें: त्योहारों पर इस तरह से करें मेकअप, आएगा नेचुरल ग्लो और दिखेंगी खूबसूरत

ड्राई स्किन (Dry Skin)

ड्राई स्किन वालों को सर्दी के मौसम में एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। बदलते मौसम की शुरुआत में ही अगर स्किन का ख्याल नहीं रखा जाए तो त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ड्राई स्किन वालों को क्रीम बेस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। क्रीम बेस मॉइश्चराइजर हैवी होते हैं और ड्राई स्किन को लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखते हैं।

skin care

नॉर्मल स्किन (Normal Skin)

नॉर्मल स्किन वाले लोगों को दिन के समय में जेल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए तो वहीं रात के समय क्रीम बेस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। दिन में जेल बेस मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से नॉर्मल स्किन पर चिपचिपापन नहीं दिखता। इसके साथ ही जेल मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से पिंपल्स की समस्या होने का डर भी कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए लगाएं फलों से बने ये 3 फेस पैक, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत

कॉम्बिनेशन स्किन (Combination Skin)

कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों में चेहरे के अलग-अलग हिस्सों की स्किन का प्रकार अलग-अलग होता है। कॉम्बिनेशन स्किन (Combination Skin) वाले लोगों की ज्यादातर नाक और फोरहेड की स्किन ऑयली और बाकी चेहरे की स्किन ड्राई या सेंसटिव होती है। ऐसी स्किन वालों के लिए भी जेल बेस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल बेहतर होता है।

 
Disclaimer