कोरोना वायरस का असर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों में संक्रमितों की संख्या में अच्छा-खासा उछाल देखने को मिला है। कोविड के नए वेरिएंट JN.1 ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में भारत में इस वेरिएंट के 63 मामलों की पुष्टि की गई है। यह मामले देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आए हैं। इससे संक्रमितों के आंकड़ों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है।
इन राज्यों से आए इतने मामले
कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 के मामले देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोवा में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा (34) मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, तमिलनाडु में 4, कर्नाटक में 8 और तेलंगाना से दो मामलों की पुष्टि की गई है। पिछले हफ्ते नोएडा में भी इस वैरिेएंट से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई थी, जिसने जिले में लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
देशभर में 600 से ज्यादा मामले आए सामने
पिछले कुछ दिनों से देश में भी कोरोना की स्थिति खराब हो रही है। बात करें अगर पिछले 24 घंटों की तो देशभर में 600 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,054 हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एक आंकड़े के मुताबिक अबतक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद 4 करोड़ 44 लाख 71 हजार 860 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अबतक 5 लाख 33 हजार 334 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इससे पता चलता है कि कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।
इसे भी पढ़ें - नोएडा में भी मिला कोरोना का नया वैरिएंट, JN.1 वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता
JN.1 वैरिएंट के लक्षण हल्के
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना के JN.1 वैरिएंट के लक्षण अन्य वैरिएंट्स की तुलना में हल्के हैं। इसके लक्षणों को आसानी से पहचाना जा सकता है। इस स्थिति में आपको गले में खराश, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, खांसी और नाक बहने जैसी समस्या हो सकती है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इसपर करीब से नजर बनाए हुए है।