Honey And Cinnamon For Acne Pimples In Hindi: त्वचा पर कील-मुंहासे और काले निशान होना त्वचा से जुड़ी एक बहुत ही आम समस्या है। इसका सामना ज्यादातर लोगों को करना पड़ता है। टीनएजर्स में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है। हालांकि, ऐसे कई कारण हैं जो त्वचा पर कील-मुहासों के विकास में योगदान दे सकते हैं, जिनमें सबसे आम है त्वचा की पर्याप्त देखभाल न करना। इसके अलावा, गलत स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, धूल-मिट्टी और प्रदूषण, शरीर में टॉक्सिन्स की अधिकता आदि के कारण भी त्वचा पर मुंहासे देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इनके कारण लोगों को काफी असहजता होती है। यह लोगों की त्वचा की सुंदरता को भी कम करता है। इसलिए लोग इनसे छुटकारा पाने के कई तरह के उपाय आजमाते हैं। वे मुंहासों और उनके निशानों से छुटकारा पाने के लिए महंगे-महंगे और केमिकल युक्त स्किनकेयर प्रोडक्ट्स भी प्रयोग करते हैं, जिनके कारण कई बार उनकी त्वचा पर मुंहासे और भी अधिक होने लगते हैं।
ऐसे में वे इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर त्वचा से मुंहासे और उनके जिद्दी निशानों को कैसे साफ करें? तो आपको बता दें कि आपके लिए शहद और दालचीनी का मिश्रण बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। आपके किचन में मौजूद ये दो सामग्रियां आपकी प्राकृतिक रूप से साफ और निखरी त्वचा पाने में मदद कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको एक्ने-मुहांसों के लिए शहद और दालचीनी के फायदे और इन्हें चेहरे पर लगाने का तरीका बता रहे हैं...
एक्ने-पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए शहद और दालचीनी के फायदे- Benefits Of Honey And Cinnamon For Acne Pimples In Hindi
शहद चीनी, फ्रुक्टोज और ग्लूकोज से मिलकर बनता है। इसमें प्रोटीन, अमीनो एसिड, विटामिन, खनिज और कई एंजाइम मौजूद होते हैं। सदियों से शहद का उपयोग त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं जैसे रूसी, सोरायसिस, जलन और फंगल संक्रमण आदि के इलाज के लिए एक प्रभावी घरेलू उपचार के लिए रूप में किया जा रहा है। यही कारण है कि शहद को स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में मुख्य सामग्री के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। शहद और दालचीनी एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होते हैं। ये दोनों ही त्वचा पर मुंहासों का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं। इसके अलावा, दालचीनी में कसैले गुण भी होते हैं, यह त्वचा के रोमछिद्रों को कसने और उन्हें छोटा करने में मदद करती है। शहद और दालचीनी बैक्टीरिया पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारकर और मुंहासों की सूजन को कम करके इन्हें त्वचा से साफ करने में मदद करते हैं। यह त्वचा के दाग-धब्बों का भी सफाया करते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या चेहरे की ठीक से सफाई न करने की वजह से भी कील-मुंहासे हो जाते हैं? जानें डॉक्टर से
एक्ने-पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए शहद और दालचीनी का प्रयोग कैसे करें- How To Use Honey And Cinnamon For Acne Pimples In Hindi
अगर आप मुंहासे और उनके जिद्दी निशानों से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं, तो शहद और दालचीनी का प्रयोग आप त्वचा पर फेस मास्क के रूप में कर सकते हैं। यह इनके प्रयोग का एक आसान और बहुत ही प्रभावी तरीका है। शहद और दालचीनी का फेस मास्क (Honey And Cinnamon Face Mask In Hindi) बनाने के लिए आपको बस एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर डालकर तब तक मिक्सर करना है, जब तक कि यह एक स्मूद पेस्ट न बन जाए। इसे सामान्य फेस मास्क की तरह चेहरे पर प्रयोग किया जा सकता है। सप्ताह में 2-3 बार इसका प्रयोग करने से आपको जल्द मुंहासे से छुटकारा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में होने लगती है मुंहासों की समस्या? इन 6 टिप्स से पाएं जल्द छुटकारा
यह भी ध्यान रखें
इस फेस पैक को सीधे त्वचा पर लगाने से पहले एक बार हाथ पर पैच टेस्ट जरूर करें। कई बार कुछ लोगों को शहद और दालचीनी त्वचा पर लगाने से एलर्जी हो सकती है। इसलिए कम से कम 10 मिनट पैच टेस्ट जरूर करें, उसके बाद ही इसे त्वचा पर लगाएं।
All Image Source: Freepik