Doctor Verified

पेट खराब होने पर ऐसे करें अदरक का सेवन, दूर होगा दर्द और म‍िलेगा आराम

Upset Stomach: पेट खराब होने पर अदरक का इस्‍तेमाल फायदेमंद माना जाता है। इस लेख में हम जानेंगे अदरक का सेवन करने का सही तरीका। 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Dec 23, 2023 13:00 IST
पेट खराब होने पर ऐसे करें अदरक का सेवन, दूर होगा दर्द और म‍िलेगा आराम

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Upset Stomach Home Remedies: सर्दी के मौसम में डाइट और मौसम में बदलाव के कारण अक्‍सर पेट होने की समस्‍या का सामना करना पड़ता है। खराब पेट की समस्‍या के कारण कुछ भी खाने का मन नहीं करता। इस वजह से शरीर में पोषक तत्‍वों की कमी हो सकती है। इस वजह से इम्‍यून‍िटी कमजोर हो जाती है और आप बीमार‍ियों का श‍िकार हो जाते हैं। सर्दि‍यों में इम्‍यून‍िटी बढ़ाने और पेट खराब होने की समस्‍या दूर करने के ल‍िए अदरक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अदरक आपको आसानी से क‍िचन में म‍िल जाएगा। जानते हैं खराब पेट की समस्‍या होने पर अदरक का सेवन करने का सही तरीका। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

upset stomach home remedies

1. अदरक की चाय का सेवन करें- Drink Ginger Tea For Upset Stomach 

अदरक में एंटीऑक्‍सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है। अदरक की मदद से ऑक्‍सीडेट‍िव स्‍ट्रेस को कम करने में मदद म‍िलती है। अगर आपको पेट में दर्द या खराब पेट की समस्‍या हो रही है, तो अदरक की चाय का सेवन करें। अदरक की चाय को सुबह-शाम पीने से जल्‍दी आराम‍ म‍िलेगा।    

2. अदरक के पाउडर का सेवन करें- Include Ginger Powder in Diet 

  • अदरक को सुखाकर उसका पाउडर बनाकर रख लें।
  • इस पाउडर का इस्‍तेमाल करके आप खराब पेट की समस्‍या दूर कर सकते हैं।   
  • अदरक के पाउडर का सेवन गुनगुने पानी के साथ कर सकते हैं।

3. अदरक को सलाद में डालकर खाएं- Add Ginger in Your Salad 

अदरक की पतली-पतली स्‍लाइस काट लें और उसे सलाद में डालकर खाएं। अदरक के अलावा सलाद में टमाटर, खीरा और ककड़ी को शाम‍िल कर सकते हैं। इस अदरक को खाने में शाम‍िल करके आप पेट खराब होने की समस्‍या को दूर कर सकते हैं। 

4. अदरक के जूस का सेवन करें- Drink Ginger Juice For Upset Stomach 

  • पेट खराब होने पर अदरक के जूस का सेवन कर सकते हैं।
  • अदरक के ट‍ुकड़ों को पीसकर उसका रस न‍िकाल लें। 
  • इस रस का सेवन करने से भी पेट खराब होने की समस्‍या दूर होती है।

इसे भी पढ़ें- पेट खराब होने के कारण बार-बार लैट्रिन जाना पड़ रहा है तो आजमाएं ये 12 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा आराम

5. अदरक और नींबू के रस को पानी के साथ प‍िएं- Ginger and Lemon For Upset Stomach 

  • अदरक और नींबू के रस को पानी के साथ म‍िलाएं। 
  • इस पानी को सुबह खाली पेट प‍िएं और इससे पेट खराब होने की समस्‍या दूर होगी। 
  • अदरक और नींबू के रस को शाम के बाद न प‍िएं, नींबू के कारण गले में खराश हो सकती है।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Disclaimer