बच्चे के जन्म के साथ माता-पिता की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। नवजात शिशुओं को संभालना काफी मुश्किल होता है। खासकर नए पेरेंट्स के लिए उनकी केयर करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता है। बच्चों के साथ कई समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनके बारे में हर पेरेंट्स को पता नहीं होता है, जैसे खुद के हाथों से अपने बालों को तेजी से खींचना और तेज-तेज रोना या अपने ही हाथों में दांत काट लेना। इन्ही समस्याओं में से एक है ब्रीद होल्डिंग स्पेल। इस समस्या में बच्चे अपनी सांसे रोक लेते हैं, जिस कारण उनकी जान को भी खतरा हो सकता है।
न्यूबोर्न स्पेशलिस्ट डॉ पवन मंडाविया के अनुसार, “कई बार नवजात बच्चे रोते-रोते अपनी सांस रोक लेते हैं, और उनका शरीर नीला पड़ने लगता है, और बच्चा एक एकदन सुस्त हो जाता है और शरीर सुन्न पड़ जाता है, इस स्थिति को ब्रीद होल्डिंग सिंड्रोम या स्पेल कहा जाता है। यह समस्या आमतौर पर 2 महीने से 2 साल तक के बच्चों में हो सकती है। ऐसी स्थिति में बच्चे को तुरंत एक करवट में करके, या फिर कंधे पर लेकर थपथपाएं। ऐसा करने से शिशु सांस लेना शुरू कर देगा और शरीर का नीलापन भी कम या खत्म हो जाएगा।”
शिशु में सांस रोकने की समस्या में संभालने के टिप्स - Tips To Handle Breathing Problem In Babies in Hindi
- सांस रोकने के दौरान किसी भी गंभीर स्थिति से बचने के लिए बच्चे को एक सुरक्षित स्थिति में रखें।
- अगर आपके बच्चे के साथ पहले भी ऐसी स्थिति बन चुकी है तो उनकी श्वास पर नज़र रखें। अगर सांस लेने की प्रक्रिया असामान्य रूप से लंबे समय तक बनी रहती है या सांस फिर से शुरू नहीं होती है, तो डॉक्टर से सलाह लें।
- सांस रोकने की समस्या को कम करने के लिए इसके होने के कारणों, जैसे अचानक डर जाना या हताश हो जाने की समस्या को पहचानें और इसे कंट्रोल करने की कोशिश करें।
- अगर आपके बच्चे को रोने के दौरान चक्कर आते हैं, तो इस समय उन्हें अच्छे से पकड़कर या नरम सतह पर रखकर गिरने से रोकने की कोशिश करें।
- अपने बच्चे के समग्र स्वास्थ्य की निगरानी करने और सांस रोकने की समस्या को कंट्रोल करने के लिए किसी भी बाल रोग विशेषज्ञ के साथ संपर्क करें और उनकी नियमित जांच करवाएं।
- जैसे-जैसे आपका बच्चा बड़ा हो, उसे तनाव और भावनाओं को कंट्रोल करने में मदद के लिए गहरी सांस लेने के व्यायाम जैसी आसान तकनीक सिखाएं।
- अगर आप नौकरी करते हैं तो सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे की देखभाल करने वाला कोई भी व्यक्ति सांस रोकने वाली इस समस्या से अवगत हो, इसे ठीक करने और बच्चे को संभालने की सही प्रतिक्रियाओं को समझता हो।
View this post on Instagram
अगर आपका बच्चा भी रोते या हंसते हुए अचानक से अपनी सांस रोक लें, तो इस स्थिति में आपको संयम से काम लेना है, और स्थिति के गंभीर होने से पहले किसी हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी है।
Image Credit : Freepik