How To Make Body Scrub: सर्दियों के मौसम में स्किन को बेहतर बनाने के लिए बॉडी स्क्रब कारगर साबित होते हैं। यहां जानिए घर पर बॉडी स्क्रब कैसे बनाएं?
सर्दियों के मौसम में स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है, कई बार तो ड्राईनेस के कारण स्किन पर सफेद रंग की पपड़ी भी जम जाती है। अगर आपकी स्किन पर भी सर्दियों में ऐसी समस्या होती है तो आप स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें। इसके लिए आप घर में बने बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में केमिकल फ्री बॉडी स्क्रब स्किन को हेल्दी बनाते हैं और ड्राईनेस की समस्या भी कम होती है। यूं तो होममेड बॉडी स्क्रब को बनाने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन इस लेख में हम आपको नारियल के तेल के साथ मसूर की दाल और चावल का बॉडी स्क्रब बनाने की विधि (How to make body scrub at home) बताने वाले हैं।
सर्दियों में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए मसूर की दाल और चावल का बॉडी स्क्रब फायदेमंद साबित हो सकता है। इस होममेड स्क्रब को बनाने के लिए आपको 5 चम्मच मसूर की धुली हुई दाल और 5 चम्मच चावल चाहिए होगा। इन दोनों को एक मिक्सर के जार में डालकर महीन पीसें और फिर इसके पाउडर को छन्नी की मदद से छानकर अलग करें। मसूर की दाल और चावल के पाउडर को एक शीशी में भरकर आप बाथरूम में रखें और इस्तेमाल से पहले इसमें नारियल का तेल मिलाएं।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में नहाने के बाद इन 4 चीजों से करें चेहरे की मसाज, स्किन रहेगी सॉफ्ट
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए इन 3 तरीकों से करें पपीते का इस्तेमाल, मुलायम बनेगी स्किन
All Images Credit- Freepik
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।