सर्दियों में लगाएं एवोकाडो से बना होममेड बॉडी बटर, जानें फायदे और बनाने का तरीका

How To Make Homemade Avocado Body Butter In Winter: सर्दी में स्किन को लंबे समय तक  मॉइश्चराइज रखने के लिए घर पर बनाएं  एवोकाडो बॉडी बटर। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Dec 26, 2023 17:00 IST
सर्दियों में लगाएं एवोकाडो से बना होममेड बॉडी बटर, जानें फायदे और बनाने का तरीका

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

How To Make Homemade Avocado Body Butter In Winter: सर्दी में स्किन को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। सर्दी में स्किन की ठीक से देखभाल न करने के कारण स्किन ड्राई होने के साथ फट जाती है। कई बार ज्यादा सर्दी पड़ने से स्किन का ग्लो कम हो जाता है और रंग भी डार्क होता है। सर्दी में बहुत से लोग स्किन को पोषण देने के लिए कई तरह के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार इनको लगाने से भी स्किन को पोषण नहीं मिल पाता है। ऐसे में सर्दी में स्किन पर बॉडी बटर लगाया जा सकता है। बॉडी बटर स्किन को नमी देने के साथ अंदरूनी तौर पर पोषण देता है और स्किन को मॉइश्चर रखता है। बाजार में वैसे, तो कई तरह के बॉडी बटर मिलते हैं। लेकिन कई बार इनको लगाने से स्किन संबंधित परेशानियां कम नहीं होती हैं। ऐसे में सर्दी में स्किन की देखभाल के लिए एवोकाडो से बॉडी बटर बनाया जा सकता है। यह बॉडी बटर स्किन को मुलायम बनाता है और लंबे समय तक स्किन को पोषण देता है। आइए जानते हैं सर्दी में एवोकाडो से बॉडी बटर कैसे बनाएं।

1. एवोकाडो बॉडी बटर बनाने का तरीका 

सामग्री

400 ग्राम- शिया बटर

1/4 कप- एवोकाडो ऑयल

2 चम्मच-  ग्लिसरीन

100 ग्राम- कोको बटर

3 से 4 बूंद- लेमन एसेंशियल ऑयल

इसे भी पढ़ें- डार्क सर्कल्स दूर करने में मदद करेंगे एलोवेरा और खीरा, जानें इस्तेमाल का तरीका

एवोकाडो बॉडी बटर रेसिपी

एवोकाडो बॉडी बटर बनाने के लिए सबसे पहले शिया बटर को फूड प्रोसेसर में डालकर ब्लेंड करें। इसमें एवोकाडो ऑयल और ग्लिसरीन को डालकर मिक्स करें। अब इसमें कोको बटर को पिघलाने के बाद शिया बटर वाले मिश्रण में इसे मिक्स करें। अब फूड प्रोसेसर में सभी चीजों को अच्छे से चला कर मिक्स करें। मिश्रण में एसेंशियल ऑयल मिला कर सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं। अब इन सामग्री को कांच के जार में भरे और जमने के लिए फ्रिज में रखें।

skincare

 एवोकाडो बॉडी बटर लगाने का फायदा

  • एवोकाडो बॉडी बटर नियमित स्किन पर लगाने से स्किन मुलायम बनती है।
  • यह बॉडी बटर स्किन को अंदरूनी तौर पर रिपेयर करता है।
  • एवोकाडो बॉडी बटर लगाने से बढ़ती उम्र के निशान कम होते हैं और झुर्रियां दूर होती हैं।
  • एवोकाडो में बायोटिन पाया जाता है, जो स्किन के रूखेपन को कम करने में मदद करता है।
  • एवोकाडो बॉडी बटर स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ स्किन को टाइट करता है।

एवोकाडो बॉडी बटर स्किन के लिए फायदेमंद होता है। हालांकि, इसको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

 

 

 

 

Disclaimer