Home Pregnancy Test After IVF: आईवीएफ एक तरह का फर्टिलिटी ट्रीटमेंट है। इस ट्रीटमेंट की मदद से निसंतान जोड़ों को माता-पिता बनने की खुशी मिलती है। अभी तक आईवीएफ इतना पॉपुलर नहीं था लेकिन अब लोग तेजी से इसकी तरफ बढ़ रहे हैं। आईवीएफ ट्रीटमेंट में लैब में तैयार हुए एम्ब्रियो को महिला के गर्भाशय में स्थानांतरित किया जाता है। इस प्रक्रिया के कुछ दिन बाद महिला को प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज मिलती है। लेकिन आईवीएफ के बाद प्रेग्नेंसी की जांच को लेकर अक्सर महिलाएं यह सवाल करती हैं कि आईवीएफ ट्रीटमेंट लेने के बाद प्रेग्नेंसी की जांच कैसे की जाती है। दरअसल आईवीएफ ट्रीटमेंट लेने के 14 से 15 दिन बाद प्रेग्नेंसी की जांच करनी चाहिए। प्रेग्नेंसी की जांच करने के लिए होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जाता है। इस जांच का मतलब है घर बैठे प्रेग्नेंसी की जांच करना। प्रेग्नेंसी की जांच करने का यह सबसे सरल तरीका है। प्रेग्नेंसी की जांच घर बैठे करने का तरीका हम आगे जानेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने IVF Specialist, Birla Fertility & IVF Center, Lucknow and Obstetrics and Ex Dean Gynaecology Department, KGMU Lucknow Dr (Prof) Vinita Das से बात की।
आईवीएफ के बाद प्रेग्नेंसी की पुष्टि कैसे होती है?- Pregnancy Test After IVF
आईवीएफ के बाद प्रेग्नेंसी की पुष्टि के लिए अगर होम प्रेग्नेंसी टेस्ट सफल न हो या होम प्रेग्नेंसी टेस्ट से संतुष्ट न हों, तो सबसे अच्छा उपाय है कि आप एचसीजी टेस्ट करवाएं। इस टेस्ट के जरिए एचसीजी हार्मोन का स्तर नापने में मदद मिलती है। अगर आप आईवीएफ ट्रीटमेंट लेने के बाद होम प्रेग्नेंसी टेस्ट करती हैं और रिजल्ट पॉजिटिव आता है, तो आप वजाइनल अल्ट्रासाउंड टेस्ट भी करवा सकते हैं।
आईवीएफ के बाद होम प्रेग्नेंसी टेस्ट कैसे करें?- How to Do Home Pregnancy Test After IVF
- सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें और मेडिकल दुकान से एक प्रेग्नेंसी किट टेस्ट खरीद लें। आप चाहें, तो किट को ऑनलाइन भी मंगवा सकती हैं।
- होम प्रेग्नेंसी टेस्ट आप किसी भी समय कर सकती हैं।
- किट को खोलकर रख लें। ड्रॉपर की मदद से पेशाब की 2 ड्रॉप्स किट में डालें।
- ज्यादातर होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट में 1 धारा बनने का मतलब होता है कि आप प्रेग्नेंट नहीं हैं और 2 धाराएं दिखने का मतलब होता है कि आप प्रेग्नेंट हैं।
इसे भी पढ़ें- घर पर आसानी से कर सकती हैं प्रेग्नेंसी टेस्ट, जानें कब करवानी चाहिए आपको प्रेग्नेंसी की जांच
क्या होम प्रेग्नेंसी टेस्ट गर्भावस्था की पुष्टि के लिए काफी है?- Home Pregnancy Test in Hindi
कभी-कभी किट का प्रयोग करके नतीजा गलत भी आता है। इस स्थिति में आपको डॉक्टर के पास जाकर जांच करवा लेना चाहिए। कई बार जांच परिणाम में हल्की रेखा दिखाई देती है, तो कंफ्यूजन हो जाता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें। होम प्रेग्नेंसी टेस्ट का नतीजा फॉल्स नेगेटिव या फॉल्स पॉजिटिव दोनों आ सकता है। यानी यह हो सकता है कि रिजल्ट में दिखे कि आप प्रेग्नेंट हैं लेकिन ऐसा न हो। यह भी हो सकता है प्रेग्नेंसी की धारा न दिखे लेकिन आप प्रेग्नेंट हों। इसलिए होम प्रेग्नेंसी टेस्ट के अलावा ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट और अल्ट्रासाउंड करवाना चाहिए।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।