सर्दी में चेहरे की इन 5 कॉमन समस्याओं को दूर करेगी ग्लिसरीन, जानें प्रयोग का तरीका

Benefits of Glycerin: ग्‍ल‍िसरीन के इस्‍तेमाल से फेश‍ियल स्‍क‍िन की कई समस्‍याएं जैसे ड्राई स्‍क‍िन और खुजली आद‍ि दूर होती हैं। जानें अन्‍य फायदे।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Dec 16, 2023 09:00 IST
सर्दी में चेहरे की इन 5 कॉमन समस्याओं को दूर करेगी ग्लिसरीन, जानें प्रयोग का तरीका

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Benefits of Using Glycerin on Face in Winters: सर्दी का मौसम त्‍वचा के ल‍िए चुनौतीपूर्ण होता है। सर्दी के द‍िनों में चेहरे पर कई तरह की स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम्‍स होती हैं। जैसे- त्‍वचा का ड्राई होना, त्‍वचा का हाइड्रेशन कम होना और त्‍वचा फटना आद‍ि। सर्दी में होने वाली इन स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम्‍स को ग्‍ल‍िसरीन के साथ दूर कर सकते हैं। ग्‍ल‍िसरीन एक इंग्रीड‍िएंट है ज‍िससे स्‍क‍िन को हाइड्रेशन म‍िलता है। इसे स्‍क‍िन केयर के उत्‍पादों में इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। ग्‍ल‍िसरीन की मदद से त्‍वचा में नमी बरकरार रहती है। इस लेख में हम जानेंगे ग्‍ल‍िसरीन, व‍िंटर्स की क‍िन स्‍क‍िन समस्‍याओं को दूर करता है।

benefits of using glycerin

1. ग्लिसरीन से ड्राई स्‍क‍िन की समस्‍या दूर होगी- Glycerin Cures Dry Skin  

ग्‍ल‍िसरीन की मदद से ड्राई स्‍क‍िन की समस्‍या दूर करने में मदद म‍िलती है। त्‍वचा को हाइड्रेट करने के ल‍िए क्रीम या लोशन में ग्‍ल‍िसरीन की 2 बूंदें म‍िलाकर लगाएं। इससे त्‍वचा की बाहरी परत को हाइड्रेशन म‍िलेगा और त्‍वचा मुलायम बनी रहेगी। 

2. फटे होंठों की समस्‍या दूर होगी- Glycerin Cures Chapped Lips 

ग्‍ल‍िसरीन की मदद से फटे होंठों की समस्‍या दूर करने में मदद म‍िलती है। ग्‍ल‍िसरीन लगाने से होंठों को मुलायम बनाया जा सकता है और होंठों का कालापन भी दूर होता है। ग्‍ल‍िसरीन को होंठों पर लगाएं और 10 म‍िनट के ल‍िए छोड़ दें। इसके बाद होंठों को गुनगुने पानी से धो लें। इस तरह आपके होंठ सर्द‍ियों में नहीं फटेंगे।     

3. ग्लिसरीन से मुंहासों की समस्‍या दूर होगी- Glycerin Cures Acne

ग्‍ल‍िसरीन लगाने से मुंहासों की समस्‍या दूर करने में मदद म‍िलती है। ग्‍ल‍िसरीन एक तरह का मॉइश्चराइजर है ज‍िससे मुंहासों का इलाज करने में मदद म‍िलती है। ग्‍ल‍िसरीन से त्‍वचा को जलन से बचाने में भी मदद म‍िलती है। हफ्ते में 1 से 2 बार ग्‍ल‍िसरीन और हल्‍दी पाउडर वाला पेस्‍ट चेहरे पर लगाएं, इससे एक्‍ने की समस्‍या दूर होगी।  

4. ग्लिसरीन से खुजली दूर होगी- Glycerin Cures Itching 

ग्‍ल‍िसरीन की मदद से खुजली की समस्‍या दूर करने में मदद म‍िलती है। सर्दी में अक्‍सर रूखेपन के कारण खुजली होने लगती है। लेक‍िन ग्‍ल‍िसरीन में एंटीप्‍यूरोट‍िक गुण पाए जाते हैं। ग्‍ल‍िसरीन को खुजली वाले स्‍थान पर लगाएंगे, तो जल्‍द राहत म‍िलेगी।     

इसे भी पढ़ें- स्किन पर ग्लिसरीन कब और कैसे लगाना चाहिए? जानें इसके इस्तेमाल का सही तरीका और फायदे

5. सर्दी में जवां नजर आएगी त्‍वचा- Glycerin Gives Anti-Aging Benefits  

ग्‍ल‍िसरीन में एंटी-एज‍िंग गुण होते हैं। ग्‍ल‍िसरीन की मदद से त्‍वचा जवां नजर आती है। चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे- फाइन लाइन्‍स और र‍िंकल्‍स नजर आते हैं, तो आप ग्‍ल‍िसरीन का प्रयोग करें। ग्‍ल‍िसरीन त्‍वचा की इलास्‍ट‍िस‍िटी बनाए रखता है। इससे त्‍वचा को उम्रदराज होने से बचाया जा सकता है।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Image Credits: byrdie.com, alicdn.com

Disclaimer