सर्दियों का मौसम लोगों को काफी पसंद आता है लेकिन इस सीजन में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं बढ़ जाती हैं। सर्दियों के शुष्क मौसम में त्वचा को मुलायम और सुंदर बनाए रखने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले महंगे-महंगे मॉइश्चराइजर और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन चेहरा धोने के लिए इस्तेमाल होने वाले फेस वॉश और साबुन पर ध्यान नहीं देते। ठंड के मौसम में केमिकल से भरे फेस वॉस के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन खराब हो सकती है। ऐसे में आप घर में नेचुरल चीजों से फेस वॉश तैयार कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको 3 तरह के होममेड फेस वॉश (homemade natural face wash) बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जिनके इस्तेमाल से आपकी स्किन ठंड के मौसम में भी मुलायम और खिली-खिली नजर आएगी।
सर्दियों में चेहरा धोने के लिए नेचुरल फेस वॉश कैसे बनाएं | How To Make Homemade Face Wash For Daily Use In Hindi
1. चेहरे पर शहद और बेसन - Honey And Besan
शहद और बेसन का इस्तेमाल खाने में कई तरीकों के किया जाता है लेकिन इन्हें स्किन पर लगाने के भी अनेक फायदे हैं। पोषक तत्वों से भरपूर शहद और बेसन के साथ मलाई मिलाकर चेहरा धोने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगी। सर्दी के मौसम में आप इन तीनों चीजों को साथ में मिलाकर फेस वॉश की जगर पर यूज करें। इस मिक्स के नियमित उपयोग से चेहरे की दाग-धब्बे भी कम हो सकते हैं। फेस वॉश की जगह इस होममेड फेस क्लींजर को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को गीला कर लें, इसके बाद शहद के साथ बेसन और मलाई मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर ताजे पानी से साफ करें।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंट महिलाएं सर्दियों में इस तरह करें अपनी त्वचा की देखभाल, नहीं होगी स्किन प्रॉब्लम
2. चेहरे पर टमाटर का पल्प - Tomato Pulp
एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर टमाटर का इस्तेमाल आप फेस वॉश की तरह कर सकते हैं। सर्दियों के मौसम में बाजार में टमाटर सस्ते हो जाते हैं, जो कि स्किन पर ब्लीच का काम कर सकते हैं। टमाटर के इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आता है, जिससे स्किन ग्लो करती है। टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन स्किन को हेल्दी रखता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से रहते हैं परेशान, इन 3 तरीकों से करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल
इससे चेहरा धोने के लिए एक कटोरी में टमाटर के पल्प लें और चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद 10 मिनट के लिए टमाटर के पल्प को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ताजे पानी से साफ करें। टमाटर का पल्प चेहरे पर लगाने से रूखापन कम होता है और स्किन फ्रेश नजर आती है।
3. चेहरे पर मसूर दाल और दही - Masoor Dal Curd and Rose Water
ठंड के मौसम में ड्राई स्किन से निजात पाने के लिए आप अपने चेहरे को मसूर दाल और दही से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको मसूर दाल का पाउडर बनाकर एक कंटेनर में स्टोर करना होगा, इस पाउडर में दही और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर इससे चेहरा धोएं। ठंड के मौसम में इस फेस वॉश के इस्तेमाल से आपकी रंगत निखरेगी और चेहरे पर दाग-धब्बे भी कम होंगे। मसूर दाल, दही और गुलाब जल से चेहरा साफ करने पर स्किन अंदर से क्लीन होगी और डेड स्किन की समस्या कम होगी।
इन घरेलू नुस्खों का प्रयोग नियमित रूप से करना चाहिए और यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो पहले पैच टेस्ट करें।
All Images Credit- Freepik