सर्दियों में होंठों पर टैनिंग हो गई है, तो गुलाबी होंठ पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Home Remedies To Remove Winter Tan From Lips: सर्दियों में होंठों की टैनिंग दूर करने के लिए इन आसान घरेलू उपायों को ट्राई करें। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Dec 27, 2023 14:05 IST
सर्दियों में होंठों पर टैनिंग हो गई है, तो गुलाबी होंठ पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Home Remedies To Remove Winter Tan From Lips: सर्दियां आ गई हैं और सर्दियों की धूप सेंकने का भी समय आ गया है। लंबे समय तक धूप में बैठे रहने की वजह से स्किन के साथ होंठ भी काफी टैन हो जाते हैं। सर्दियों में होंठों पर टैनिंग होने का कारण सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रा वॉयलेट किरणें हैं। अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि सर्दी में स्किन पर टैनिंग की समस्या नहीं होती है पर आपको बता दें, गर्मी की तरह सर्दी में भी स्किन टैन होती है। टैनिंग का सबसे ज्यादा असर होंठों पर पड़ता है। सर्दी में चलने वाली हवा होंठों को ड्राई बनाती है, वहीं धूप में रहने की वजह से होंठ टैन हो जाते है, जिससे उनका रंग काफी डार्क हो जाता है। अक्सर लोग सर्दी में होंठों की टैनिंग को दूर करने के लिए कई तरह के लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इनको लगाने से भी सर्दी में होने वाली टैनिंग कम होना का नाम नहीं लेती हैं। ऐसे में सर्दियों में होंठों की टैनिंग को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपायों को किया जा सकता हैं। इन उपायों को करने से नेचुरल तौर पर होंठ गुलाबी बनेंगे।  

शहद और चीना का स्क्रब

सर्दी में होंठों की टैनिंग को दूर के लिए शहद और चीना से बने स्क्रब का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच शहद में 1/4 चम्मच चीनी मिलाकर स्क्रब तैयार करें। अब इस स्क्रब को होंठों पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। उसके बाद होंठों को पानी से वॉश करें। ऐसा करने से  सर्दी में होने वाली टैनिंग कम होगी।

बादाम के तेल से मसाज

सर्दी में होंठों की टैनिंग को दूर करने के लिए बादाम के तेल से भी होंठों की मसाज की जा सकती है। तेल की मालिश करने से होंठ मॉइस्चराइज रहते है और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। ब्लड वैसेल्स उन्हें रंग देने में मदद करती हैं, जिससे होंठ काले नहीं पड़ते हैं। रात को सोने से पहले बादाम या नारियल तेल से नियमित होंठों की मसाज करें।

coconut oil

हल्दी और दूध

हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व पाया जाता है, जो होंठों के रंग को हल्का करके टैनिंग से बचाता है। 1/4 चम्मच हल्दी और 2 चम्मच दूध लेकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को होंठों पर 5 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद होंठों को पानी से वॉश करें।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में त्वचा पर हो जाते हैं रैशेज, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय 

एलोवेरा

सर्दी में होंठों की टैनिंग को दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा होंठों को पोषण देने के साथ टैनिंग के असर को कम करता है। एलोवेरा का इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल को होंठों पर लगाएं। उसके बाद होंठों को हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें।

अनार का जूस

सर्दियों में होंठों की टैनिंग को दूर करने के लिए अनार के जूस का भी यूज किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच अनार का जूस, 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच मलाई को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को होंठों पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद होंठों को पानी से वॉश करें।

सर्दियों में होंठों की टैनिंग दूर करने के लिए इन उपायों को किया जा सकता हैं। हालांकि, इन उपायों को करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik 

Disclaimer