सर्दियों में सिर पर हो रही है खुजली की समस्या, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, जिनसे मिलेगा आराम

सिर की खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। जानें, इनके बारे में-

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Dec 09, 2023 17:06 IST
सर्दियों में सिर पर हो रही है खुजली की समस्या, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, जिनसे मिलेगा आराम

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Home Remedies to Get Rid of Itchy Scalp in Hindi: सिर पर खुजली की समस्या, आपको सबके सामने शर्मिंदगी का अनुभव करा सकती है। इतना ही नहीं, खुजली की समस्या आपको इरिटेट और परेशान भी कर सकती है। सिर पर खुजली की समस्या कई कारणों से हो सकती है। बैक्टीरियल इंफेक्शन, ड्राई स्कैल्प और स्कैल्प की सही देखभाल न करने की वजह से सिर पर खुजली हो सकती है। ऐसे में अकसर लोग सिर की खुजली दूर भगाने के लिए कई उपाय आजमाते हैं। लेकिन आप चाहें तो इन घरेलू उपायों से भी सर्दियों में होने वाली खुजली को दूर कर सकते हैं। 

1. नारियल का तेल- Coconut to Get Rid of Itchy Scalp in Hindi

अगर आपका स्कैल्प ड्राई है और सिर पर पपड़ी जमा रहती है, तो इसकी वजह से आपको खुजली हो सकती है। ऐसे में नारियल का तेल आपको खुजली से छुटकारा दिला सकता है। नारियल के तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो बालों और स्कैल्प को नमी प्रदान करता है। इससे ड्राई स्कैल्प से छुटकारा मिलता है और खुजली की समस्या भी दूर होती है। आप सप्ताह में 3-4 बार सिर की नारियल तेल से मालिश कर सकते हैं। 

curd for itchy scalp

2. दही- Curd to Get Rid of Itchy Scalp in Hindi

अगर आप सर्दियों में सिर पर होने वाली खुजली से परेशान हैं, तो दही एक अच्छा घरेलू उपाय साबित हो सकता है। दही बालों को मुलायम बनाता है और चमक बढ़ाता है। लेकिन दही में मौजूद गुण सिर की खुजली से भी छुटकारा दिलाते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी दही लें और इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। आप चाहें तो सिर्फ दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। आप इस घरेलू उपाय को सप्ताह में 3-4 बार आजमा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- स‍िर में अक्सर होती है खुजली? जानें कारण और घरेलू इलाज

3. नीम की पत्तियां- Neem Leaves to Get Rid of Itchy Scalp in Hindi

नीम की पत्तियां भी सर्दियों में होने वाली सिर की खुजली को शांत करने में मदद कर सकती हैं। अगर आपको संक्रमण या डैंड्रफ की वजह से सिर में खुजली हो रही है, तो आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो संक्रमण को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाएं। इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं। आधे घंटे बाद सिर को माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे आपके सिर की खुजली दूर होगी। 

4. नींबू का रस-  Lemon Juice to Get Rid of Itchy Scalp in Hindi

अगर आप भी सर्दियों में खुजली से परेशान रहते हैं, तो आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है, जो स्कैल्प को साफ करने में मदद करता है। नींबू खुजली को दूर करने के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। इसके लिए आप नींबू का रस निकालें। इसमें एलोवेरा जेल या पानी मिलाएं। अब इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे बाद सिर को पानी से धो लें। इससे आपको खुजली की समस्या से पूरी तरह से छुटकारा मिलेगा।

5. टी ट्री ऑयल- Tea Tree Oil to Get Rid of Itchy Scalp in Hindi

सिर की खुजली मिटाने के लिए आप टी ट्री ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को दूर करके सिर की खुजली को मिटाने में मदद करते हैं। टी ट्री ऑयल संक्रमण की वजह से होने वाली खुजली को भी दूर करने में मदद करता है। इसके लिए आप नारियल या सरसों का तेल लें। इसमें 10-20 बूंद टी ट्री ऑयल डालें और इसे सिर पर लगाएं। फिर सिर को माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

Disclaimer