डैंड्रफ एक बेहद आम समस्या है। हर मौसम में लोग डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं। लेकिन बदलते मौसम और सर्दी के मौसम में डैंड्रफ और रूसी की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। सर्दी के मौसम में अकसर लोग डैंड्रफ से परेशान रहते हैं। डैंड्रफ की वजह से सिर पर खुजली और इरिटेशन होने लगती है। इतना ही नहीं, यह शर्मिंदगी का कारण भी बनता है। ऐसे में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कोई शैंपू, कोई तेल, तो कोई एंटी डैंड्रफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा, कई लोग ऐसे भी हैं, जो डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपायों का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दूं कि मैं भी डैंड्रफ की समस्या से काफी परेशान थी। मैंने डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए दही का इस्तेमाल किया। दही स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। ओनलीमायहेल्थ की 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' में आज इस लेख में हम आपके साथ अपना आजमाया हुआ नुस्खा शेयर कर रहे हैं-
एक महीने डैंड्रफ से रही थी काफी परेशान
मुझे कुछ समय पहले डैंड्रफ की समस्या हो गई थी। इसकी वजह से मुझे सिर पर खुजली और इरिटेशन होती रहती थी। मैं काफी समय तक परेशान रहती थी। मैं सिर पर बार-बार खुजली करती रहती थी। ऐसे में मैंने कई एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल किया। लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं मिला। फिर मैंने बालों और स्कैल्प पर दही का इस्तेमाल किया।
दही से दूर हुई डैंड्रफ की समस्या
जब कई प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी मेरी समस्या ठीक नहीं हुई, तो मैंने दही का इस्तेमाल किया। जब मैंने दही को बालों और सिर पर लगाया, तो इससे मुझे काफी फर्क देखने को मिला। मैं रोजाना सिर पर दही लगाती थी और 15-20 मिनट बाद बालों को धो देती थी।
इसे भी पढ़ें- फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने शेयर की एनर्जी बार की रेसिपी, जानें इसे खाने के फायदे
सिर पर दही कैसे लगाएं?
- इसके लिए आप एक कटोरी दही लें।
- इसमें एलोवेरा जेल लगाएं।
- इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
- 20 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
सिर पर दही लगाने के फायदे
- सिर पर दही लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है।
- दही रूसी से छुटकारा दिलाता है।
- दही लगाने से बाल मुलायम बनते हैं।
- दही बालों को कोमल बनाता है।
अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान हैं, तो मेरे द्वारा अपनाया गया घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं। इस घरेलू नुस्खे को आजमाने से बालों की चमक बढ़ाने में मदद मिल सकती है। बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आप हमारे 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। हेयर केयर स्पेशल सीरीज के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।