Homemade Face Masks For Acne: सर्दियों में त्वचा की देखभाल करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। ऐसे में स्किन में ड्राईनेस बढ़ जाती है, जिस कारण डलनेस और ड्राईनेस भी बढ़ने लगती है। एक्ने प्रोन स्किन टाइप वालों की समस्याएं सर्दियों में ज्यादा बढ़ जाती हैं, क्योंकि ड्राईनेस की वजह से मुहांसों की समस्या ज्यादा होती है। इस कारण त्वचा से निखार भी कम होने लगता है और स्किन पर डलनेस होने लगती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप घर पर ही फेस मास्क बना सकते हैं, जिससे स्किन मॉइस्चराइज भी बनी रहती है। आइए इस विषय पर बात करते हुए जानें एक्ने प्रोन स्किन के लिए कौन से फेस मास्क बनाएं।
सर्दियों में एक्ने प्रोन स्किन के लिए बनाएं ये फेस मास्क- Face Masks For Acne Prone Skin In Winter
दही और हल्दी का फेस मास्क- Curd and Turmeric
दही और हल्दी का फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। पेस्च गाढ़ा करने के लिए आप इसमें आधा चम्मच शहद भी मिला सकते हैं। चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा साफ कर लें। हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल मुहांसे होने से रोक सकते हैं। वहीं दही और शहद स्किन को मॉइस्चराइज रखने में मदद कर सकते हैं।
एलोवेरा और टी ट्री ऑयल- Aloe Vera and Tea Tree Oil
यह फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल दोनों में ही एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो इन्फेक्शन का खतरा कम करने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें- मुंहासे ज्यादा होते हैं तो चेहरे के मेकअप के लिए अपनाएं ये खास टिप्स, छिप जाएंगे दाग-धब्बे
ओट्स और शहद का फेस मास्क- Oats and Honey
ओट्स और शहद के फेस मास्क के लिए 2 चम्मच पीसे हुए ओट्स में 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगाए और सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। ओट्स चेहरे की गहराई से सफाई करता है, जिससे स्किन पोर्स खुलते हैं और एक्ने की समस्या नहीं होती है।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल- Multani mitti and Rose Water
यह फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाएं। चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक रहने दें। मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले आवश्यक गुण ऑयल कंट्रोल करके एक्ने को रोकने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन में ज्यादा निकलते हैं मुंहासे, अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन और दूर करें मुंहासों की समस्या
नीम और हल्दी- Neem and Haldi
नीम और हल्दी दोनों ही मुहांसों को कंट्रोल रखने में मदद कर सकते हैं। फेस मास्क के लिए 2 चम्मच नीम के पाउडर में आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा शहद मिलाएं। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
इन फेस मास्क से आपको सर्दियों में मुहांसों की समस्या से राहत मिल सकती है। अगर आप कोई भी चीज पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।