Eyebrow Dandruff: आइब्रो में डैंड्रफ की समस्या क्यों होती है? जानें बचाव के तरीका

सर्दियों में सिर में डैंड्रफ होना आम बात है, लेकिन कुछ लोगों को आईब्रो में भी डैंड्रफ हो सकती है। आगे जाने इसके कारण और बचाव का तरीका 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Dec 05, 2023 14:03 IST
Eyebrow Dandruff: आइब्रो में डैंड्रफ की समस्या क्यों होती है? जानें बचाव के तरीका

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

बालों की सही तरह से देखभाल न करने से उनमें कई तरह की समस्याएं होने लगती है। इन समस्याओं में बालों की रूसी सबसे आम समस्या मानी जाती है। सर्दियां आते ही हर दूसरे व्यक्ति को इस समस्या का शिका होना पड़ता है। दरससल, सिर की स्कैल्प पर जमा होने वाली मृत कोशिकाओं की वजह से रूसी यानी की डैंड्रफ की समस्या होने लगती है। इसके अलावा, गंदगी और सीबम का अनियंत्रित होना भी रूसी की एक बड़ी वजह होता है। सिर की रूसी की तरह ही आपकी आंखों की आईब्रो यानी की भौंहो में भी रूसी हो सकती है। इस समस्या में व्यक्ति को बेहद परेशानी होती है। व्यक्ति को लोगों से मिलने में शर्म आ सकती है। परंतु इस समस्या को आप घर बैठे ही ठीक कर सकते हैं। आगे जानते हैं इस समस्या के कारण और इसके बचाव के उपाय। 

आइब्रो में डैंड्रफ होने के कारण और बचाव के उपाय - Eyebrow Dandruff Causes And Prevention Tips In Hindi 

शुष्क त्वचा

भौंहों में रूसी के प्राथमिक कारणों में से एक शुष्क त्वचा हो सकती है। सिर की त्वचा की तरह, आपकी भौहों के नीचे की त्वचा भी डिहाइड्रेशन हो सकती है, जिससे पपड़ी बनने लगती है। इससे बचने के लिए आप आप पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और भौंहो को मॉइस्चराइज करें।  

सेबोरिक डर्मटाइटिस

सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस एक सामान्य त्वचा की स्थिति है जिसमें लाल, सूजन वाली त्वचा में रूसी होती है। यह समस्या आपकी भौहें में भी हो सकती है। सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस को रोकने के लिए, अच्छी स्वच्छता को बनाए रखें। 

dandruff eyebrows in hindi

मालासेजिया यीस्ट का बढ़ना

त्वचा पर यीस्ट जैसा फंगस मालासेजिया की मौजूदगी भौंहों में रूसी पैदा कर सकती है। यह फंगस प्राकृतिक तेलों को कम करता है, जिससे जलन और परत बनने लगती है। 

मौसम की स्थिति

मौसम की स्थिति, जैसे कि ठंड और हवा वाला मौसम, त्वचा के प्राकृतिक तेल को छीन सकता है, जिससे सूखापन और रूसी हो सकती है। टोपी पहनकर या सौम्य, हाइड्रेटिंग बैरियर क्रीम का उपयोग करके अपनी भौहों को कठोर मौसम से बचाएं।

एलर्जी

त्वचा की देखभाल या कॉस्मेटिक उत्पादों से होने वाली एलर्जी भौंहों में रूसी पैदा कर सकती है। ऐसे में यदि आपको भौंहों में रूसी दिखाई दे रही है तो तुरंत कॉस्मेैटिक चीजों का उपयोग फेस पर करने से बचें। 

आईब्रो में डैंड्रफ का बचाव कैसे करें - Prevention Tips Of Eyebrow Dandruff in Hindi 

  • नियमित रूप से अपनी भौहों को हाइपोएलर्जेनिक, खुशबू रहित मॉइस्चराइजर से मॉइस्चराइज करें। इससे रोम छिद्र की गंदगी साफ होती है। 
  • डॉक्टर आपको एंटी डैंड्रफ शैंपू के इस्तेमाल की सलाह दे सकते हैं। 
  • सर्दियों में आइब्रो पर भी नारियल या जैतून का तेल लगा सकते हैं। इससे आइब्रों की जड़ों में रूखापन नहीं होता है। 
  • डैंड्रफ से बचने के लिए आप एंटीफंगल ग्रीन टी की पत्तियों को तेल में मिलाकर आइब्रो में लगा सकते हैं। 
  • नहाते समय ज्यादा तेज गर्म पानी से चेहरा या आइब्रो को न धोएं। 
  • नहाने के बाद आईब्रो को अच्छी तरह से सुखाएं। 

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले फॉलो करें ये DIY ब्यूटी ट्रीटमेंट, चमक जाएगी स्किन और आएगा निखार

आईब्रो में गंदगी व मेकअप की वजह से भी डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको चेहरे या आईब्रो में केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। साथ ही, आईब्रो को मॉइचराइज करते रहें। इससे भी आपको समस्या में आराम मिलेगा। 

Disclaimer