Tips For Long Distance Relationship: किसी भी रिलेशनशिप को लॉन्ग टर्म बनाने के लिए प्यार और विश्वास दोनों जरूरी है। अगर कपल एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं, तो उनके बीच गलतफहमियां लगातार बढ़ती रहती हैं। वहीं रिश्ते में प्यार न होने से भी पार्टनर्स के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वालों के लिए इन चीजों का ध्यान रखना और भी ज्यादा होता है, क्योंकि दूर होने के कारण उनके बीच गलतफहमियां ज्यादा होती हैं। लेकिन अगर कुछ चीजों पर ध्यान दिया जाए, तो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को भी सफल बनाया जा सकता है। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि सर गंगाराम हॉस्पिटल की सीनियर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ.आरती आनंद से।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को सफल बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स- Tips To Make Long Distance Relationship Successful
अपनी उम्मीदों पर खुलकर बात करें
रिश्ते को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि अपनी उम्मीदों पर खुलकर बात की जाए। अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो अपनी इच्छाओं, उम्मीदों पर अपने पार्टनर से खुलकर बात करें। इससे आप दोनों में गलतफहमियां बनने की संभावना कम ही होगी।
एक-दूसरे पर भरोसा बनाए रखें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में गलतफहमियां बढ़ने का कारण एक-दूसरे पर भरोसा न कर पाना भी हो सकता है। इसके कारण रिश्ते में लड़ाईयां बढ़ती रहती हैं, जो रिश्ता खत्म करने का कारण भी बन सकती हैं।
इसे भी पढ़े- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इन 3 बातों का रखें खास ध्यान, नहीं खाएंगे धोखा
गलतफहमियों को समय पर खत्म करें
कई बार रिश्ते में लड़ाइयां इतनी ज्यादा बढ़ जाती हैं, कि कपल एक-दूसरे से बात करना ही बंद कर देते हैं। वहीं कुछ लोग लड़ाई सुलझाए बिना दुबारा बात शुरू कर देते हैं। लेकिन इसके कारण कपल के बीच परेशानियां ज्यादा बढ़ सकती हैं। इसलिए कोशिश करें कि अगर कोई लड़ाई या गलतफहमी हुई है, तो उसे समय पर सुलझाया जाए।
एक-दूसरे के लिए समय जरूर निकालें
चाहे आप कितने भी बिजी क्यों न हो, लेकिन अपने पार्टनर के लिए समय जरूर निकालें। अगर आप अपने पार्टनर के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, तो इससे रिश्ते में दूरियां ही बढ़ेंगी। जितना समय आप बिताएंगे उतना ही आपको एक-दूसरे को समझने में मदद मिलेगी।
छोटे-छोटे सरप्राइज प्लान करें
रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए एक-दूसरे को स्पेशल फील कराना भी जरूरी है। इसके लिए आप एक-दूसरे को सरप्राइज गिफ्ट भेज सकते हैं। साथ ही एक दूसरे के लिए छोटे-छोटे सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। चैटिंग और वीडियोज के जरिए अपने प्यार को बयां भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भरोसे की कमी के कारण हो रही हैं परेशानियां? आजमाएं ये 3 आसान टिप्स
हर बात को दिल से न लगाएं
हर बात को दिल से लगाने की गलती न करें, अन्यथा यह आप दोनों में लड़ाईयां बढ़ाने का कारण भी बन सकती है। गलतफहमी को समय पर सुलझाएं और अगर पार्टनर की गलती है, भी तो उसे ज्यादा समय तक नाराजगी की वजह न बनने दें।
इन टिप्स को फॉलो करने से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को सफल बनाया जा सकता है। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।