-
डॉ. प्राची बेनारा
गायनेकोलॉजिस्ट और इंफर्टिलिटी स्पेशलिस्टडॉ. प्राची बेनारा गुड़गांव के बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ में सेंटर हेड कंटल्टैंट के रूप में कार्यरत हैं और दिल्ली एनसीआर की प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ हैं। इन्हें आईवीएफ (IVF), रिप्रोडक्टिव हेल्थ, आईयूआई (IUI), मेडिकल अल्ट्रासाउंड में एक दशक से भी ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने यूके के साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी से रिप्रोडक्टिव एंड सेक्शुअल हेल्थ में पीजी डिप्लोमा किया है और MBBS के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। डॉ. प्राची का नाम मेडिकल जगत में बेहतर सक्सेस रेट के लिए जाना जाता है।
OTHER EXPERTS