-
डॉ. गीता ग्रेवाल
कॉस्मेटिक सर्जन -ग्रूमिंगडॉ. गीता ग्रेवाल एक ट्रेन्ड कॉस्मेटिक सर्जन हैं, जो बोटोक्स फिलर और थ्रेड की एक मशहूर मास्टर हैं। उनका प्रयास नॉन सर्जिकल उपचार के साथ अपने मरीजों को सर्जिकल लेवल का रिजल्ट देना है साथ ही उनके जीवन को उन्नत बनाना है। डॉ. गीता भारत की पहली ऐसी डॉक्टर हैं, जो फिलर के जरिए पूरे चेहरे की कॉन्टूरिंग और रूप देना है। इतना ही नहीं गीता उन कुछ लोगों में शामिल हैं जो माथे की झुर्रियों को फिलर से गायब कर सकती हैं। मरीजों के लिए उनकी उपचार योजना बहुत ही सरल है, जिसमें वह एंटी-एजिंग रिपेयर तो करती ही हैं साथ ही चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता को भी बचा कर रखती हैं। उनकी इस उपचार तकनीक के साथ मरीज को ऐसा लगता ही नहीं है कि उसने कुछ कराया है।
OTHER EXPERTS