Doctor Verified

अस्थमा और COPD में दिखते हैं लगभग एक जैसे लक्षण, जानें कैसे अलग हैं ये दोनों बीमारी

Difference Between Asthma And COPD: अस्थमा और सीओपीडी दो अलग-अलग बीमारी है, जानें इनके लक्षण।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Nov 18, 2023 09:00 IST
अस्थमा और COPD में दिखते हैं लगभग एक जैसे लक्षण, जानें कैसे अलग हैं ये दोनों बीमारी

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Difference Between Asthma And COPD: बढ़ता वायु प्रदूषण, स्मोकिंग और लाइफस्टाइल से जुड़े कारणों की वजह से लोगों के फेफड़े खराब हो रहे हैं। इसकी वजह से सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। प्रदूषित हवा में जाने पर सांस लेने में तकलीफ और सांस फूलने जैसी परेशानी आम है। प्रदूषण समेत लाइफस्टाइल से जुड़े कारणों की वजह से लोगों में अस्थमा और COPD के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्थमा और COPD की बीमारी में लगभग एक जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जिसकी वजह से मरीज अक्सर कंफ्यूज रहते हैं। अस्थमा और सीओपीडी (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) दोनों की पल्मोनरी बीमारी है। इन बीमारियों के लक्षणों को सही समय पर पहचानकर इलाज लेना ही सही होता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं अस्थमा और सीओपीडी के बीच अंतर और बचाव।

अस्थमा और COPD में अंतर-  Difference Between Asthma And COPD in Hindi

COPD और अस्थमा दोनों ही सांस से जुडी बीमारी है और इन बीमारियों में एक जैसे लक्षण ही दिखते हैं। पहले ये बीमारियां बुजुर्गों में होती थी, लेकिन प्रदूषण, स्मोकिंग आदि की वजह से युवाओं में भी अस्थमा और COPD कॉमन हो चुकी है। बाबू इश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ समीर कहते हैं कि, "अस्थमा और COPD भले ही सांस से जुडी बीमारी यानी पल्मोनरी बीमारी हैं, लेकिन दोनों बीमारियां अलग होती हैं। इन बीमारियों दिखने वाले लक्षण एक जैसे होते हैं परंतु इसके खतरे अलग होते हैं।" 

Difference Between Asthma And COPD

इसे भी पढ़ें: अस्थमा और ब्रोंकाइटिस में क्या अंतर है? जानें इनके लक्षण

अस्थमा के लक्षण- Asthma Symptoms in Hindi

अस्थमा सांस से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, इस बीमारी में मरीज को सांस लेने में गंभीर परेशानी होती है। अस्थमा में मरीज के फेफड़ों के एयरवेज में सूजन हो जाती है और इसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत होती है। अस्थमा में मरीज को इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है-

  • सांस लेने में दिक्कत
  • लगातार खांसी
  • घबराहट और बेचैनी
  • रात में सोते समय खांसी
  • बात करते समय कठिनाई
  • सीने या छाती में दर्द
  • इन्फेक्शन की समस्या
  • तेज सांस आना

COPD के लक्षण- COPD Symptoms in Hindi

क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसऑर्डर (सीओपीडी) भी प्रदूषित हवा में सांस लेने, स्मोकिंग और लाइफस्टाइल से जुड़े कारणों की वजह से होता है।  इस बीमारी में आपके फेफड़ों के वायु मार्ग में सूजन की वजह से रुकावट आ जाती है। COPD के मुख्य लक्षण इस तरह से हैं-

  • सांस लेने में परेशानी
  • फेफड़ों में संक्रमण
  • निमोनिया 
  • वजन घटना
  • सुबह के समय खांसी और सिरदर्द 
  • खांसी में खून आना

अस्थमा और COPD में दिखने वाले कुछ लक्षण एक जैसे होते हैं। COPD और अस्थमा जैसी स्थिति में लापरवाही जानलेवा हो सकती है। इन बीमारियों के लक्षण दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेकर जांच और इलाज कराना चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer