देश के कई हिस्सों मे इन दिनों डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और यूपी समेत कई राज्यों में हर दिन डेंगू के सैकड़ों नए मरीज सामने आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में इस सीजन में अब तक कुल 15,000 से ज्यादा डेंगू के मरीज पाए गए तो वहीं उत्तराखंड में 1,130 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यही नहीं, देशभर में डेंगू से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। स्थिति को देखते हुए कई जिला अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं, ताकि संक्रमण का पता चलते ही लोगों को सही समय पर इलाज मिल सके।
पश्चिम बंगाल में डेंगू की स्थिति (Dengue in West Bengal 2023)
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में रविवार दोपहर तक डेंगू के मरीजों की कुल संख्य 15,272 हो गई। वहीं राज्य में अब तक डेंगू से होने वाली मौत का आंकड़ा 24 तक पहुंच गया। राज्य में आने वाले डेंगू के मामलों में सबसे ज्यादा संख्या ग्रामीण इलाकों से सामने आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार ग्रामीण इलाकों में अब तक 10,321 डेंगू संक्रमित मरीज पाए गए हैं, तो शहरी इलाकों में 4,951 मरीज मिले हैं। स्थानीय प्रशासन लोगों को डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए जागरूक कर रहा है।
इसे भी पढ़ें- Dengue Symptoms in Kids: बच्चों में डेंगू के लक्षण नजर आने पर क्या करना चाहिए? डॉक्टर से जानें
बिहार में डेंगू की स्थिति (Dengue in Bihar 2023)
बिहार में भी डेंगू के पांव तेजी से फैल रहे हैं। राज्य में अब तक लगभग 700 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या राज्य की राजधानी पटना से है। पटना में अब तक डेंगू के लगभग 300 मामले सामने आ चुके हैं। पटना के बाद सबसे ज्यादा मामले भागलपुर में देखे जा रहे हैं, जहां से अब तक 249 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देख जिला प्रशासन ने राजधानी के कई ब्लड बैंक्स में प्लेटलेट्स की उपलब्धता की जानकारी भी सार्वजनिक की है, ताकि मरीज या उनके परिजनों को जरूरत पड़ने पर प्लेटलेट्स के लिए भटकना न पड़े।
उत्तराखंड में डेंगू की स्थिति (Dengue in Uttarakhand 2023)
उत्तराखंड राज्य भी इन दिनों डेंगू का कहर झेल रहा है। राज्य में अब तक डेंगू के कुल 1,130 मरीज मिले हैं। कुछ प्रोटोकॉल्स की वजह से पूरे राज्य में होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार सिर्फ देहरादून में ही अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं नैनीताल में अब तक 3 और पौड़ी में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के कई हिस्से अभी भी बाढ़ और बारिश के प्रभाव से उबर नहीं पाए हैं इसलिए बहुत सारे मरीजों में डेंगू के लक्षणों के बावजूद अस्पताल न पहुंच पाने या टेस्ट न हो पाने के कारण भी डेंगू तेजी से फैल रहा है।
इसे भी पढ़ें- बुजुर्गों को डेंगू से बचाने के लिए क्या करें? डॉक्टर से जानें खास टिप्स
कर्नाटक में डेंगू की स्थिति (Dengue in Karnataka 2023
कर्नाटक में भी डेंगू का कहर जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि कर्नाटक में अब तक डेंगू के 7,000 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। यहां अकेले बेंगलुरु शहर में ही 4,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य विभागों को डेंगू का प्रसार रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
झारखंड में डेंगू की स्थिति (Dengue in Jharkhand 2023)
रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड में डेंगू के अब तक 823 मामले पाए गए हैं। यहां सबसे ज्यादा मामले पूर्वी सिंहभूम में देखे जा रहे हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि राज्य में डेंगू के मामले जारी आंकड़ों से 50-60% ज्यादा हैं क्योंकि बहुत सारे लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जिनका डाटा इसमें शामिल नहीं है। यहां स्वास्थ्य विभाग के वेक्टर बॉर्न डिजीज शाखा के अधिकारियों के अनुसार राज्य में पिछले 2-3 हफ्तों में डेंगू के मामले तीन गुना तेजी से बढ़ना शुरू हुए हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि 2-3 दिनों में ही मरीजों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर जाएगी।
इसे भी पढ़ें- डेंगू होने पर ये घरेलू नुस्खे आजमाने से हो सकता है गंभीर नुकसान, रिकवरी के बजाए बिगड़ सकती है स्थिति
क्यों बढ़ रहे हैं जगह-जगह डेंगू के मामले? (Why Are Dengue Cases Increasing?)
इन राज्यों के अलावा अन्य कई राज्यों में भी डेंगू और चिकनगुनिया के मामले बढ़ रहे हैं। डेंगू मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है इसलिए इसका प्रकोप बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। देश के कुछ इलाकों में अभी बारिश हो रही है, तो कहीं बाढ़ का पानी पूरी तरह न सूखने के कारण जगह-जगह पानी का जमाव है। डेंगू के मच्छर रुके हुए पानी में ही पनपते हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में अनुकूल परिस्थिति पाकर मच्छर तेजी से पैदा होते हैं और डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलाते हैं।
डेंगू से बचाव के लिए आप क्या कर सकते हैं? (How to Prevent Dengue Tips in Hindi)
डेंगू से बचाव का पहला कदम यही है कि आप अपने आसपास मच्छरों को पनपने से रोकें। इसके लिए घर के अंदर, बाहर या आसपास कहीं भी, जहां भी पानी जमा है, उसे हटाएं क्योंकि ठहरे हुए पानी में मच्छर अंडे देते हैं और प्रजनन करते हैं।
- मच्छरों से बचने के लिए शाम के समय घर के खिड़की दरवाजों को बंद रखें।
- रात के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, ताकि मच्छर आपको काटकर संक्रमण न फैला सकें।
- घर में अगर किसी को बुखार, शरीर में दर्द जैसी समस्या है, तो उसे अलग कमरे में मच्छरदानी के अंदर सुलाएं और जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलकर जांच व इलाज कराएं।
- इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खट्टे फल, अनाज और सब्जियों का सेवन रोज करें, साथ ही शरीर को डिहाइड्रेट न होने दें।
डेंगू की रोकथाम संभव है। कुछ आसान से उपायों को अपनाकर, करें डेंगू से बचाव| https://t.co/FQupwiLf3S #SwasthaBharat #Dengue @PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @NITIAayog pic.twitter.com/LqgsIDDbfy
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 23, 2019
डेंगू के इन लक्षणों के दिखते ही हो जाएं अलर्ट (Dengue Symptoms in Hindi)
- तेज बुखार
- सर्द लगना और कंपकंपी
- सिर दर्द
- शरीर में दर्द
- उल्टी या मतली
- शरीर में लाल दाने, चकत्ते या रैशेज
- जोड़ों में दर्द
- पेट में दर्द
- नाक से खून आना
डेंगू के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यह लेख पढ़ सकते हैं।- डेंगू के लक्षण, कारण, प्रकार और बचाव के उपाय