Data Story: देश में हर दिन डेंगू के लगभग 600 मामले आते हैं सामने, इस साल 36 लोगों की हो चुकी है मौत

Dengue Cases in India: आंकड़ों के मुताबिक देश में हर दिन डेंगू के लगभग 600 नए मामले सामने आ रहे हैं, जानें राज्यों की स्थिति।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Sep 15, 2023 19:23 IST
Data Story: देश में हर दिन डेंगू के लगभग 600 मामले आते हैं सामने, इस साल 36 लोगों की हो चुकी है मौत

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Dengue Cases in India: देशभर में डेंगू का आउटब्रेक तेजी से बढ़ रहा है। बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में रोजाना डेंगू के सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में हर दिन डेंगू के लगभग 600 नए मामले आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। देश में डेंगू की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। दिल्ली नगर निगम द्वारा जून तक जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 5 साल में डेंगू के मामले इस साल सबसे ज्यादा हैं। डेंगू के बढ़ रहे मामलों को लेकर सरकारी एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल रिकॉर्ड बारिश और बाढ़ की वजह से डेंगू के मामलों के बढ़ने की संभावना है।

देश में हर दिन डेंगू के 600 मरीज- India Sees 600 Dengue Cases Daily in Hindi

नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते साल डेंगू बुखार की वजह से 303 मरीजों की मौत हुई थी। इस साल भी डेंगू से मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से भले ही कोई आधिकारिक आंकडा जारी नहीं किया गया हो, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल में अब तक 15,000 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में हर दिन डेंगू के लगभग 600 नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में डेंगू बुखार को लेकर भारतीय संसद में उठे एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल जानकारी दी थी, कि देश में साल 2022 में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 2,33,251 डेंगू के मामले सामने आए। 

पश्चिम बंगाल में डेंगू के मामले- Dengue Cases Outbreak in West Bengal

पश्चिम बंगाल में इस साल डेंगू के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते सप्ताह तक डेंगू के 15 हजार से ज्यादा नए मरीज दर्ज किये गए हैं। डेंगू की वजह से अब तक पश्चिम बंगाल में 24 मरीजों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ग्रामीण इलाकों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। वहीं बीते साल पश्चिम बंगाल में डेंगू के कुल 67271 मामले दर्ज हुए थे और 30 मरीजों की मौत हुई थी।

Dengue Cases in India

इसे भी पढ़ें: Dengue Cases: दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, जानें कहां कितने मामले हुए दर्ज

उत्तर प्रदेश में डेंगू की स्थिति- Dengue Cases in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में भी डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक यूपी में साल 2022 में डेंगू के 19,821 मामले सामने आए थे और 33 मरीजों की मौत दर्ज की गयी थी। हालांकि इस साल सरकारी पोर्टल पर मौजूद डेटा के मुताबिक अब तक 406 मरीज ही दर्ज किये गए हैं। लेकिन वास्तविक आंकड़े कई गुना ज्यादा हैं। 

बिहार में डेंगू के मामले- Dengue Cases in Bihar 

बिहार में भी डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक लगभग 700 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या राज्य की राजधानी पटना से है। पटना में अब तक डेंगू के लगभग 300 मामले सामने आ चुके हैं। पटना के बाद सबसे ज्यादा मामले भागलपुर में देखे जा रहे हैं, जहां से अब तक 249 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़े डेंगू के मामले, सरकार ने केमिस्टों को दी बिना प्रिस्क्रिप्शन के पेनकिलर न देने की हिदायत

उत्तराखंड में डेंगू की स्थिति- Dengue Cases in Uttarakhand

उत्तराखंड में भी डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक डेंगू के कुल 1,130 मरीज मिले हैं। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक डेंगू से होने वाली मौतों का आंकड़ा सार्वजानिक नहीं किया गया है। 

दिल्ली में डेंगू की स्थिति- Dengue Cases in Delhi

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में डेंगू के मामले बीते 6 सालों में इस साल सबसे ज्यादा सामने आये हैं। 1 जनवरी से 5 अगस्त 2023 के बीच दिल्ली में डेंगू के 348 मामले रिपोर्ट किये गए थे। दिल्ली में मई में डेंगू के 23, जून में 40 और जुलाई में 121 मामले सामने आए हैं। इसके बाद 7 अगस्त को दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि अगस्त महीने के पहले सप्ताह में डेंगू के कुल 105 नए मामले मिले हैं। हालांकि इसके बाद से दिल्ली में डेंगू के आधिकारिक मामलों के रिकॉर्ड जारी नहीं किये गए हैं।

क्यों बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले?- Why Are Dengue Cases Increasing in Hindi

डेंगू मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है इसलिए इसका प्रकोप बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। देश के कुछ इलाकों में अभी बारिश हो रही है, तो कहीं बाढ़ का पानी पूरी तरह न सूखने के कारण जगह-जगह पानी का जमाव है। डेंगू के मच्छर रुके हुए पानी में ही पनपते हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में अनुकूल परिस्थिति पाकर मच्छर तेजी से पैदा होते हैं और डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलाते हैं।

Data Source - National Center For Vector Borne Diseases Control

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer