प्यार इस दुनिया का सबसे प्यारा एहसास है। लेकिन आप जिसे प्यार करते हैं अगर उससे अपने दिल की बात न कह पाएं, तो ये बुरी बात है। शायद इसीलिए फरवरी के महीने को दुनियाभर में वेलेंटाइन मंथ के रूप में मनाया जाता है। 8 फरवरी को प्रपोज डे होता है। इस दिन अगर आप अपने क्रश को प्रपोज करते हैं, तो वो आपको 'हां' या 'न' में सीधा जवाब दे सकते हैं। हालांकि आपका प्रपोजल एक्सेप्ट होगा या नहीं ये आपकी छवि के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने क्रश को किस तरह प्रपोज किया है।