JN.1 वैरिएंट से संक्रमित होने पर दिखते हैं ये लक्षण, WHO की पूर्व वैज्ञानिक ने किया आगाह

JN.1 Variant Signs And Symptoms: JN.1 वैरिएंट BA.2.86 वैरिएंट और पिरोला की स्पाइक प्रोटीन में हुए उत्परिवर्तन से बना है।

Written by: Prins Bahadur Singh Updated at: Dec 21, 2023 13:51 IST

JN.1 Variant Signs And Symptoms: बीते 3 सालों से कोरोना वायरस महामारी दुनियाभर के लिए सिरदर्द बनी हुई है। बीते कुछ दिनों में कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' कहा है। भारत में भी जेएन.1 वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं। इससे पहले चीन, सिंगापुर और अमेरिका में JN.1 वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। कोरोना के इस नए JN.1 वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों में दिखने वाले लक्षण शुरुआत में पहचान में नहीं आते हैं। यही कारण है कि संक्रमित होने के कुछ समय बाद मरीजों की पहचान हो पाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस वैरिएंट की संक्रमण क्षमता पहले मिले वैरिएंट की तुलना में काफी ज्यादा है और इसके संक्रमण को कंट्रोल न किया गया तो काफी लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट के लक्षण और बचाव।

JN.1 वैरिएंट के लक्षण और संकेत- JN.1 Variant Signs And Symptoms in Hindi

इस साल सितंबर के महीने से ही अमेरिका और चीन में फैल रहे JN.1 वैरिएंट को पहले मिले वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। यह वैरिएंट BA.2.86 वैरिएंट और पिरोला की स्पाइक प्रोटीन में हुए उत्परिवर्तन के बाद बना है। आपको बता दें कि स्पाइक प्रोटीन वायरस का ऐसा हिस्सा है, जो इंसान की कोशिकाओं पर आक्रमण करता है। इस नए वैरिएंट में इम्यून सिस्टम को चकमा देने की क्षमता पहले मिले वैरिएंट की तुलना में ज्यादा है। 

इसे भी पढ़ें: इन 5 राज्यों में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, जानें देश में JN.1 वैरिएंट की स्थिति

JN.1 वैरिएंट से संक्रमित होने पर मरीज में ये लक्षण दिखते हैं-

  • तेज बुखार और सिरदर्द
  • इंफ्लूएंजा की बीमारी के लक्षण
  • गले में खराश
  • मांसपेशियों में दर्द
  • शारीरिक कमजोरी
  • नाक बहना
  • गला खराब होना
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं
  • थकावट और मांसपेशियों में कमजोरी
इसे भी पढ़ें:  कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 आया सामने, जानें अन्य वेरिएंट्स की तुलना में कितना खतरनाक?

WHO की पूर्व वैज्ञानिक ने कही ये बात- Dr Soumya Swaminathan on The New Covid Variant in Hindi

विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि, "कोविड को सामान्य सर्दी-जुकाम समझना बड़ी गलती होगी। इस बीमारी का स्वास्थ्य पर लंबा असर पड़ता है और मरीजों में हार्ट अटैक, फेलियर, स्ट्रोक और मानसिक समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।" उन्होंने आगे कहा कि भारत अब ऐसे संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। संक्रमण से बचने के लिए बच्चों और बुजुर्गों को इम्यूनिटी का विशेष ध्यान रखना चाहिए और सर्वजनिक जगहों पर मास्क जरूर पहनना चाहिए।

बीते 24 घंटे में आए 358 नए मामले- Latest Covid Cases in India in Hindi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 358 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इनमें से 84 प्रतिशत मामले सिर्फ केरल से हैं। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 300 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 3 मरीजों की मौत भी पिछले 24 घंटे में हुई है, ये तीनों मौतें केरल हैं। नए मामलों के दर्ज होने के बाद देशभर में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गयी है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News